Mirzapur News : मीरजापुर जिले के थाना अदलहाट क्षेत्र में आज पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 2 गो-तस्कर घायल हो गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से 32 गोवंश, अवैध तमंचा, कारतूस और दो वाहन भी बरामद किए हैं। यह कार्रवाई मीरजापुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे गो-तस्करी और अपराधों की रोकथाम अभियान के तहत की गई है।
मुठभेड़ का विवरण
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आज दिनांक 21 जनवरी 2025 को थाना अदलहाट और एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने रानीबाग क्षेत्र के पास घेराबंदी की थी। इसी दौरान दो गो-तस्कर पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने इनका पीछा किया और फिर मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ के दौरान दोनों गो-तस्करों के पैरों में गोली लग गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार किए गए गो-तस्करों के नाम अब्बू सहमा और महबूब आलम हैं। अब्बू सहमा प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम चकिया कसारी मसारी का निवासी है, और महबूब आलम कौशाम्बी के दौलतपुर कड़ाधाम का निवासी है। पुलिस टीम ने घायल तस्करों को तत्काल अस्पताल भेजा, जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
बरामदगी की जानकारी
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से महत्वपूर्ण सामान बरामद किया। पुलिस ने इनके कब्जे से दो अवैध तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस, और 32 गोवंश बरामद किए हैं। ये गोवंश तस्कर ट्रक कंटेनर में लेकर जा रहे थे, जो पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस ने एक स्विफ्ट कार (UP70ED7932) और ट्रक कंटेनर (HR69B8434) भी बरामद किया, जो तस्करों के पास थे और घटना में प्रयुक्त हो रहे थे।
यह गोवंश वध के लिए ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि यह बरामदगी एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि इससे गो-तस्करी और पशु क्रूरता के खिलाफ अभियान को बड़ी कामयाबी मिली है।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
पुलिस ने बताया कि दोनों तस्करों का आपराधिक इतिहास भी है। अब्बू सहमा के खिलाफ प्रयागराज के धूमनगंज थाना में पहले भी एक मामला दर्ज है (मु0अ0सं0-487/2019), जिसमें धारा 323, 504, और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस कार्रवाई और अभियोग
पुलिस ने इस मामले में थाना अदलहाट पर मु0अ0सं-019/2025 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। आरोपियों पर धारा 109 बीएनएस, 3/25 आयुध अधिनियम, 3/5A/8 गोवध अधिनियम और 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम का योगदान
यह सफलता थाना अदलहाट और एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम के प्रयासों से मिली। टीम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा और निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने किया। दोनों टीमों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस मुठभेड़ और गिरफ्तारी में सक्रिय भूमिका निभाई।
एसएसपी की प्रतिक्रिया
मीरजापुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने इस सफलता पर खुशी जताई और कहा कि जनपद में अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस पूरी तरह से सजग है। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें और अपराधों को खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाते रहें।