Singrauli News : मध्य प्रदेश सरकार (खनिज विभाग) के द्वारा सीधी जिले में रेत कारोबार के लिए सहकार ग्लोबल कंपनी को रेत उत्खनन कर (रॉयल्टी के साथ) बिक्री करने हेतु मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा (ठेका प्रतियोगिता में प्रतिभागी बनकर) रेत का कारोबार सहकार ग्लोबल को सरकार के द्वारा दिया गया है , जो कि अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार सहकार ग्लोबल के द्वारा अभी सीधी जिले में रेत का कारोबार शुरू नहीं किया गया है, इसके पहले ही सरकार ग्लोबल कंपनी के लेटर पैड से वर्क आर्डर (भू देवी माइंस) के नाम से जारी हुआ है और बैंक से राशि का ट्रांजैक्शन(15 लाख रुपए ) किया गया है, सहकार ग्लोबल कंपनी के संबंधित अधिकारियों ने बताया कि यह जो वर्क आर्डर है वह फर्जी है इसमें साइन हमारे कंपनी के संबंधित अधिकारियों के नहीं है और ट्रांजैक्शन भी फर्जी है.
इस फर्जीवाड़ा ट्रांजैक्शन एवं वर्क आर्डर को लेकर सहकार ग्लोबल कंपनी संबंधित प्रशासनिक अधिकारी को इस फर्जी वाड़ा कार्य को लेकर अवगत कराया और पुलिस में FIR भी कराया गया। वर्क आर्डर में पांच खदानों का उल्लेख किया गया था जिसमें गोतरा 1,2,3 , पोड़ी और निधिपुरी रेत माइंस का उल्लेख अंकित है।
Bhopal News : क्लीन एंड ग्रीन एनर्जी में ही भविष्य : मंत्री सारंग