Mahakumbh Fire Prayagraj : महाकुंभ मेला प्रयागराज के कई पंडालों में अचानक लगी आग

Vikash Kumar Yadav
3 Min Read

Mahakumbh Fire Prayagraj: महाकुंभ मेला में आग लगने की सूचना सामने आई है। बताया जा रहा है कि आग महाकुंभ सेक्टर 18 और 19 के बीच लगी थी। बताया जा रहा है कि कुछ पुराने टेंट को खाली किया जा रहा था, इसी बीच आग लगने की घटना हुई। मामले की जांच के बाद अन्य जानकारी स्पष्ट होगी।

महाकुंभ मेला प्रयागराज में एक बार फिर आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक महाकुंभ सेक्टर 18 और 19 के बीच कई पंडालों में अचानक आग लग गई है। आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है।आग कल्पवासियों द्वारा खाली किए गए कुछ पुराने तंबू में लगी थी। फिलहाल के हताहत होने की सूचना नहीं है।

जानकारी के मुताबिक महाकुंभ मेले में सेक्टर 19 के मोरी मार्ग पर आग लगाने के सूचना आई। इसके बाद 10 मिनट में फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। भीड़ को मौके से हटाया गया। हालांकि तब तक अयोध्या धाम का लवकुश आश्रम जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि आग शाम 5.45 बजे शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी। वहीं डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।

महाकुंभ में कई बार लग चुकी है आग

प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होने के बाद 7वें दिन ही सेक्टर 19 में भीषण आग लगी थी। इस दौरान कई टेंट आग में जल गए और सिलेंडर भी फटने की आवाज दूर तक सुनी गई थी।

बता दें दो दिन पहले यानी 13 फरवरी को भी महाकुंभ मेला क्षेत्र के दो अलग-अलग जोन में आग लगी थी, जिस पर काबू पा लिया गया था। इससे पहले 9 फरवरी को सेक्टर 9 के कल्पवासी टेंट में सिलेंडर लीक होने से भी आग लग चुकी है। ताजा आग की घटना को लेकर महाकुंभ मेला प्रशासन समेत अन्य टीम मौके पर जांच में जुट गई है।

Singrauli News : सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत के बाद जमकर हुआ बवाल, कई परिवहन आग के हवाले

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!