Singrauli News : कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया जायेगा रोजगार मेला सह कैरियर काउसिलिंग

Mahima Gupta
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती सीमा बर्मा ने बताया कि जिले के बेरोजगार युवक,युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय, सिंगरौली द्वारा 9 अक्टूबर को रोजगार मेला सह कैरियर कांउसिलिंग का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर सिंगरौली में सुबह 10 बजें से शांय 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा।

रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक आवेदक महिला एवं पुरूष उपस्थित होकर कम्पनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। मेले में भाग लेने वली कम्पनियां यशस्वी ग्रुप, पीएसटी सिक्योरटी, एलआईसी, आर्या वेंचर प्राईवेट लिमिटेड एवं अन्य कम्पनियाँ द्वारा आवेदको को उनकी योग्यता अनुसार रोजगार के अवसर उपलंब्ध करायेगी। मेले भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम योग्यता कक्षा 5 वीं उत्तरीर्ण से लेकर 12वीं,आई.टी.आई. पॉलिटेक्निक, डिग्री, स्नातक निर्धारित किया गया है। मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियो की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष तक निर्धारित की गई है।इच्छुक अभ्यार्थी उक्त दिवस को आवश्यक दस्तावेज जैसे बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्राप्त प्रमाण पत्र व फोटोकॉपी, दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, रोजगार पंजीयन आदि के साथ उपस्थित रहे। अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार अधिकारी ,जिला रोजगार कार्यालय, सिंगरौली (म०प्र०) से अभ्यार्थी संपर्क कर सकते है।

Singrauli News : बरगवां पुलिस ने प्रयागराज से स्पंज आयरन से भरे ट्रक के साथ एक आरोपी को पकड़ा, 2 की तलाश जारी

 

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!