Singrauli News : बरगवां पुलिस ने प्रयागराज से स्पंज आयरन से भरे ट्रक के साथ एक आरोपी को पकड़ा, 2 की तलाश जारी

Mahima Gupta
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : सिंगरौली जिले के बरगवां पुलिस ने प्रयागराज के सोराव से स्पंज आयरन से भरे दूसरे ट्रक को भी बरामद कर लिया है। इस मामले में एक आरोपी धराया है जिसे आज न्यायालय में पेश किया गया।

गौरतलब है कि त्रिमूला इंडस्टरीज से नेपाल तथा उत्तरांचल का लोहे का कच्चा माल स्पंज कीमती 25 लाख रूपये के 2 ट्रक चोरी चले गए थे। काफी पता तलाश करने पर भी वाहनों की जानकारी नहीं मिली थी तो त्रिमूला फैक्ट्री के मैनेजर शैलेंद्र बहादुर सिंह ने बरगवां थाने में दोनों वाहनों की तहरीर दर्ज कराई। इसके बाद सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा व एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में बरगवां निरीक्षक शिव पूजन मिश्रा ने फरियादी के तहरीर पर अपराध क्रमांक 770/24 धारा 316 (3) 3 (5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया था। उक्त मामले में विभिन्न टीमें बनाकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों समेत बिहार व अन्य राज्यों में छापेमारी कर ट्रैकों की तलाश की जा रही थी और एक ट्रक को जौनपुर से चोरी गए माल समेत बरामद भी कर लिया गया था।

वहीं प्रकरण में ट्रक क्रमांक UP 70GT 1826 तथा आरोपी चालक राजेश कुमार सरोज पिता रामसजीवन सरोज उम्र 45 वर्ष निवासी प्रयागराज उत्तर प्रदेश का फरार था। जिसे थाना बरगवों की पुलिस टीम द्वारा कडी मसक्कत के बाद गुरुवार को मय माल व ट्रक सहित सोराव से गिरफ्तार कर लिया गया। बरगवां पुलिस ने आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं इस चोरी के मास्टर माइंड 02 अन्य आरोपी फरार है। जिनकी पता तलास हेतु पुलिस प्रयास जारी है।

सराहनीय भूमिका

उक्त कार्रवाई में उप निरी. रामजी त्रिपाठी, सउनि पंकज सिंह, प्र. आर. 53 अनूप मिश्रा, आर. 636 अरविन्द यादव की सराहनीय भूमिका रही है।

 

Singrauli News : बहुप्रतीक्षित गोपद पुल का आज उप मुख्यमंत्री द्वारा टू लेन का होगा शुभारम्भ

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!