Bhopal News : क्लीन एंड ग्रीन एनर्जी में ही भविष्य : मंत्री सारंग - SNEWS MP

Bhopal News : क्लीन एंड ग्रीन एनर्जी में ही भविष्य : मंत्री सारंग

thegyan392@gmail.com
3 Min Read
Bhopal News

Bhopal News :  राजधानी में पिछले तीन दिनों से चल रहे ग्रीन भारत एक्सपो का आज समापन हुआ। इलेक्ट्रिक व्हीकल और सोलर एनर्जी पर केंद्रित इस एक्सपो में देशभर की प्रतिष्ठित कंपनियों, निर्माताओं और संभावित निवेशकों ने भाग लिया। एक्सपो का आयोजन इमेजिन इवेंट और डिक्की द्वारा किया गया था।

खेल एवं युवक कल्याण तथा सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने एक्सपो का समापन करते हुए डिक्की और इमेजिन इवेंट को इस आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि क्लीन एंड ग्रीन एनर्जी ही भविष्य की मांग है। हमें प्रकृति का संरक्षण करते हुए सतत विकास की ओर बढ़ना होगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ग्रीन एनर्जी सिर्फ पर्यावरण संरक्षण का जरिया नहीं, बल्कि उद्यमिता और स्वरोजगार के अनंत अवसर भी प्रदान करती है।

मंत्री सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने क्लीन और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में अपार संभावनाओं के द्वार खोले हैं। भारत में कई पहलें इस उभरते क्षेत्र में युवाओं को इनोवेशन और स्टार्टअप्स के लिए आकर्षित कर रही हैं। समापन समारोह में उन्होंने एक्सपो में भाग लेने वाली कंपनियों और प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।

युवाओं के लिए नए अवसर

डिक्की के अध्यक्ष डॉ. अनिल सिरवैया ने बताया कि एक्सपो के जरिए युवाओं को ग्रीन एनर्जी सेक्टर में उद्यमिता के अवसरों से परिचित कराना प्रमुख उद्देश्य था। तीन दिनों में कई युवा और उद्यमी विभिन्न कंपनियों से जुड़े और व्यापार की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं से सोलर स्टार्टअप्स को बेहतरीन बढ़ावा मिल सकता है, खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में।

इमेजिन इवेंट के कल्याण कुशवाह ने बताया कि एक्सपो ने पर्यावरणीय समाधान और आर्थिक बचत के नए विकल्पों से लोगों को आकर्षित किया। विशेष रूप से “शून्य निवेश पर सूर्यपति” योजना ने जबरदस्त चर्चा बटोरी, जिससे घरों की बिजली मुफ्त करने की संभावनाएं खुलती हैं।

मुख्य आकर्षण:

✅ सौर ऊर्जा: बचत और बिजनेस का सुनहरा मौका

✅ बिजली बिल से छुटकारा: सोलर सिस्टम अपनाने वालों को 30 साल तक मुफ्त बिजली का लाभ।

✅ लाखों की सब्सिडी: सरकार की योजनाओं के तहत सोलर पैनल और लाइट्स पर सब्सिडी के आकर्षक विकल्प।

✅ ई-व्हीकल्स की विस्तृत रेंज: घरेलू और कमर्शियल उपयोग के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रदर्शन।

समापन समारोह में श्री सुरेंद्र सिंह, डॉ. राजीव जैन, डिक्की के उपाध्यक्ष पंकज पाटिल, नरेश चौधरी, प्रमेश विनोदिया, मदन लाल खटीक, डा. आदिल बेग,रवि कुशवाहा, उमेश अहिरवार सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

समापन समारोह के अंत में डा राजीव जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Singrauli News : नो एंट्री जोन में प्रवेश करने वाले वाहन पर 95,000 रुपए का हुआ भारी जुर्माना

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!