Singrauli News : नगर निगम आयुक्त ने की स्वच्छता सर्वेक्षण के कार्यो की समीक्षा

Vikash Kumar Yadav
3 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त श्री डी.के शर्मा के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के कार्यो की समीक्षा की गई है। समीक्षा बैठक निगमायुक्त ने निर्देश दिये कि स्वच्छता सर्वेक्षण से संबंधित कार्यो को समय पूर्ण करे। उन्होंने निर्देश दिये कि शहरी क्षेत्र मे स्थित पार्को में विशेष साफ सफाई कराये। उन्होंने निर्देश दिये कि सम्बंधित जोन से सहायक यंत्री उनके वार्डो में मौजूद सभी पार्कों की देख-रेख सुनिश्चित करेंगे।

साथ ही निर्देश दिए कि पार्क की साफ-सफाई व बागवानी अपशिष्ट का समय पर उठान किया जाए। पार्को में सिविल कार्य, झूलों व ओपन एयर जिम की मरम्मत जैसे बुनियादी कार्य करवाए जाएं। उन्होंने सभी पार्कों का दौरा कर उनमें क्या-क्या कार्य करवाए जाने हैं, उनकी सूची तैयार करने के निर्देश भी दिए। निगमायुक्त के द्वारा दल गठित कर दल से सलग्न अधिकायो को निर्देश दिए कि समय समय पर पार्को का निरीक्षण किया जायेगा तथा कमी मिलने से संबंधितो के विरूद्ध कार्यवाही किया जायेगा।

 निगायुक्त साफ साफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि सर्वजनिक स्थलो की साफ सफाई व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रहें वार्डो में कचरा संग्रहण करने वाले वाहन समय पर पहुचे कचरे का उठाव सुनश्चित कराये। निगमायुक्त ने निर्देश दिये कि शहरी क्षेत्र वाल पेटिंग के माध्यम से नगारिको को स्वच्छता से प्रति प्रेरित करने के लिए आकार्षक वाल पेटिंग कराये। उन्होंने निर्देश दिये कि नाले नालियो की सफाई कराने के साथ उनको जाली से ढकने का भी प्रबंध करे।

 निगमायुक्त के द्वारा राजस्व एवं जल कर वशूली की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिया गया कि राजस्व एवं जल कर की शत प्रतिशत वशूली सुनिश्चत किया जाये। जल कर समय पर जमा नही करने वाले उपभोक्ताओं कनेक्शन विच्छेद करने की कार्यवाही किया जाये। उन्होंने कहा कि नगरी क्षेत्र में व्यपार करने वाले व्यापरियों का शत प्रतिशत ट्रेड लायसेंस बनाया जाना अनिवार्य है व्यापरियो को ट्रेड लायसेंस बनवाने के लिए प्रेरित करे। निगायुक्त ने निर्देश दिये कि बिना ट्रेड लायसेंस एवं बाजार बैठकी के लायसेंस के बिना व्यापर करने वाले व्यापरियों के विरूद्ध जप्ती की कार्यवाही किया जाये।

निगमायुक्त ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में अब कम समय रहा गया है। इसलिए समन्वय बनाकर कार्य किया जाये ताकि देश एवं प्रदेश स्तर से स्वच्छता की जारी होने वाली रैकिंग में सिंगरौली नगर निगम उतकृष्ट स्थान प्राप्त कर सके। बैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, नगर निगम के उपायुक्त आरपी बैस, सहायक यंत्री संतोष पाण्डेय, पी.के सिंह, अलोक टीरू विधि अधिकारी अक्षत उपाध्याय सहित उपंयत्री वार्ड प्रभारी, स्वच्छता निरीक्षक उपस्थित रहे।

New Bijli Tariff : 1 अप्रैल से महंगी होगी बिजली, दिन और रात के रेट में होगा फर्क

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!