Singrauli News : सिंगरौली जिले में चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान के तहत चौकी बरका थाना सरई पुलिस टीम ने 03 माह और 06 माह से गुम दो बालकों को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में की गई। अभियान के तहत पुलिस ने पिछले साल के अपहृत बालकों को ग्राम गजराबहरा (जिला सिंगरौली) और ग्राम रामनगरकला (जिला सीधी) से बरामद किया।
घटना का विवरण
थाना सरई में फरियादी लालबहादुर सिंह, पिता सूर्यभान सिंह गोंड़ (उम्र 59 वर्ष) निवासी धौहनी और रामलखन साकेत, पिता हिन्छलाल साकेत (उम्र 33 वर्ष) निवासी ग्राम सर्राटोला ने 06 माह और 03 माह से गुम अपने-अपने बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
फरियादी लालबहादुर सिंह ने अपने भतीजे मोहन सिंह (उम्र 17 वर्ष) के गुमने की सूचना दी थी, जो कि 06 माह से लापता था।
वहीं, रामलखन साकेत ने अपने बेटे मनधारी साकेत (उम्र 17 वर्ष) के गुम होने की जानकारी दी थी, जो 03 माह से लापता था।
इन दोनों मामलों में थाना सरई में क्रमशः अपराध क्रमांक 835/2024 और 1023/2023 धारा 137(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था। पुलिस ने दोनों बच्चों की तलाश शुरू कर दी थी।
बच्चों की बरामदगी
दिनांक 19 जनवरी 2025 को पुलिस ने 06 माह से गुम बालक मोहन सिंह (पिता शिवनारायण सिंह, उम्र 17 वर्ष 10 माह) को ग्राम गजराबहरा, थाना सरई से दस्तयाब किया। इसके बाद 20 जनवरी 2025 को 03 माह से गुम बालक मनधारी साकेत (पिता रामलखन साकेत, उम्र 17 वर्ष) को ग्राम रामनगरकला, जिला सीधी (म.प्र.) से बरामद किया।
इन दोनों बच्चों की बरामदगी के बाद परिवारों में खुशी की लहर है। पुलिस ने दोनों बच्चों को उनके परिवारों के सुपुर्द कर दिया।
सराहनीय भूमिका
इस सफलता में चौकी प्रभारी बरका उप निरीक्षक संदीप नामदेव, उप निरीक्षक एस. के. सोनवानी, प्रधान आरक्षक माधव प्रताप सिंह, पुष्पराज सिंह, आरक्षक जितेंद्र अहिरवार, अभिषेक पांडेय, फत्ते बहादुर सिंह, मनीष ठाकुर और जुझार मीणा की अहम भूमिका रही। इन सभी पुलिसकर्मियों ने समर्पण और मेहनत से इस अभियान को सफल बनाया।
Mahakumbh Fire: आग लगने के बाद धमाके के साथ फटने लगे सिलिंडर, मची रही अफरा-तफरी