Mahakumbh Fire: आग लगने के बाद धमाके के साथ फटने लगे सिलिंडर, मची रही अफरा-तफरी

Vikash Kumar Yadav
3 Min Read

Prayagraj Kumbh Fire News: महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में आग लगने के बाद शिविर के अंदर रखे सिलिंडर के बाद एक करके ब्लास्ट करने लगे। आसमान में धुएं का गुबार उड़ते देख पूरे महाकुंभ मेले में अफरा-तफरी मच गई।

महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में आग लगने के बाद शिविर के अंदर रखे सिलिंडर के बाद एक करके ब्लास्ट करने लगे। आसमान में धुएं का गुबार उड़ते देख पूरे महाकुंभ मेले में अफरा तफरी मच गई। हादसा जहां हुआ वह धर्म संघ का शिविर बताया जा रहा है। गीता प्रेस के कॉटेज भी आग की चपेट में आए। पचास से अधिक शिविर अभी तक चपेट में आए।

गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने बताया, “लगभग 180 कॉटेज बने हुए थे। हमने बहुत सावधानी से बनाया। सभी को मना किया गया कि किसी प्रकार का अग्नि का कोई काम ना करें। जहां हमने सीमा बनाई उसके पार सर्कुलेटिव एरिया घोषित की गई थी। पता नहीं प्रशासन ने वे जगह किसे दी… उस तरफ से अग्नि की कोई चीज हमारे तरफ आई और आग फैल गई। हमारा कुछ नहीं बचा सब खत्म हो गया। हमारी रसोई टीन शेड की थी, पक्की थी।

आग सेक्टर बीस की तरफ तेजी से बढ़ी। गीता प्रेस गोरखपुर का शिविर भी चपेट में आ गया। आग पर काबू पा लिया गया है। एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

एक दर्जन से अधिक सिलिंडर हुए ब्लास्ट

आग लगने के बाद सिलिंडरों के फटने से अफरा तफरी मची गई। एक के बाद एक करीब दर्जन भर सिलिंडर फटे, जिससे राहत और बचाव कार्य में दमकलकर्मियों को दिक्कत हुई। पचास से अधिक शिविर आग की चपेट में आए। हैं। फायर ब्रिगेड की 50 से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई थीं।

रविवार को मुख्यमंत्री प्रयागराज में ही हैं। वह आई ट्रिपलसी में अधिकारियों के साथ बैठक करके निकले ही थे आग की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया।

डीएम बोले- किसी प्रकार की जनहानि नहीं

प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर ने कहा कि रविवार को 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना मिली थी। अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी, जिसको बुझा लिया गया है। स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

यूपी को एक और हाईवे की सौगात : इन जिलों से होकर गुजरेगा छह लेन का ग्रीनफील्ड हाईवे, आसमान छुएंगे जमीनों के दाम

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!