Singrauli News : सिंगरौली पुलिस ने 09 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी और मारपीट के आरोपी को किया गिरफ्तार

Vikash Kumar Yadav
3 Min Read
Singrauli News

Singrauli News :  चौकी नौडिहवा पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए 09 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी और मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन और एस.डी.ओ.पी. चितरंगी श्री आशीष जैन की निगरानी में की गई। थाना प्रभारी गढ़वा श्री अनिल कुमार पटेल और चौकी प्रभारी नौडिहवा उ.नि. उदय चंद्र कररीहार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

विवरण 1:

11 जनवरी 2025 को फरियादी आकाश सिंह, पिता आशीमन सिंह, निवासी ग्राम क्योटली ने चौकी नौडिहवा में आरोपी संजू उर्फ रामकुमार सिंह, पिता लवकुमार सिंह, निवासी क्योटली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फरियादी ने बताया कि आरोपी ने शराब पीने के लिए पैसे मांगने के दौरान गाली-गलौच, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में अपराध क्रमांक 8/25 के तहत धारा 296, 115 (2), 351(2), और 119 (1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।

आरोपी संजू उर्फ रामकुमार सिंह घटना के बाद से लगातार फरार था, लेकिन 20 जनवरी 2025 को उसे गिरफ्तार किया गया। इस आरोपी के खिलाफ थाना गढ़वा में पहले भी 4 अन्य मारपीट के मामले दर्ज हैं।

विवरण 2:

एक अन्य आरोपी सुरेश केवट, पिता मथुरा केवट, निवासी ग्राम तमई के खिलाफ वर्ष 2015 में मारपीट के संबंध में अपराध क्रमांक 133/15 दर्ज किया गया था। सुरेश केवट 2015 से ही फरार था, जिसके चलते माननीय न्यायालय द्वारा उसका स्थायी वारंट जारी किया गया था। 20 जनवरी 2025 को इस स्थायी वारंटी को भी नौडिहवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

आरोपियों की जानकारी:

आरोपी 1

नाम: संजू उर्फ रामकुमार सिंह

पिता का नाम: लवकुमार सिंह

उम्र: 32 वर्ष

पता: क्योटली, थाना गढ़वा, जिला सिंगरौली, मध्य प्रदेश

अपराध क्रमांक: 8/25, धारा 296, 115 (2), 351 (1), 119 (1) बीएनएस

आरोपी 2

नाम: सुरेश केवट

पिता का नाम: मथुरा केवट

पता: ग्राम तमई, थाना गढ़वा, जिला सिंगरौली, मध्य प्रदेश

अपराध क्रमांक: 133/15, धारा 324 भारतीय दंड संहिता (भादवि)

सराहनीय भूमिका:

इस सफलता में थाना प्रभारी गढ़वा श्री अनिल कुमार पटेल, चौकी प्रभारी नौडिहवा उ.नि. उदय चंद्र कररीहार, उप निरीक्षक रमेश प्रसाद साकेत, प्रधान आरक्षक फूल सिंह, आरक्षक धारेन्द्र पटेल, राजेश मिश्रा और राजा का अहम योगदान रहा है।

पुलिस द्वारा इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में मदद मिलेगी। पुलिस अधिकारियों ने इस कार्रवाई को क्षेत्रीय सुरक्षा और शांति की दिशा में एक अहम कदम बताया है।

Mahakumbh Fire: आग लगने के बाद धमाके के साथ फटने लगे सिलिंडर, मची रही अफरा-तफरी

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!