Singrauli News : उड़नदस्ता की टीम कोल वाहनों से कर रही थी वसूली,भाजपा नेताओं के पहुंचने पर दूम दबाकर भागे कर्मी

Vikash Kumar Yadav
4 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : उड़नदस्ता की टीम कोल वाहनों से खुलेआम वूसली कर रही है। भाजपा नेताओं के पहुंचने पर मामले का पर्दाफाश हो गया और उड़नदस्ता की टीम चेहरे पर मास्क लगाकर व तौलिया से छिपाकर मौके से भाग गए।

चेक पोस्ट खनहना का उड़न दस्ता दल एक बार फिर से वसूली को लेकर चर्चाओं में आ गया है। एक साल पूर्व जहां भाजपा मंडल यूथ अध्यक्ष के साथ आरटीओ के दबंग वसूली कर्ताओंं ने मारपीट किया था। वह मामला अभी ठंडा हुए कुछ दिन हुआ कि एक बार फिर से वसूली तेज हो गई है।

 इस बार भी बीजेपी के युवा नेता ने वसूली बाजो का पोल खोल दिया है। इसका आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बैढ़न इलाके के परसौना कन्वेयर बेल्ट के पास एक बोलेरो वाहन में सवार होकर आए और कोयला वाहनों को खड़ा कर चार-चार हजार रुपए की वसूली कर रहे थे। तभी भाजपा युवा नेता पहुंचकर वीडियो बनाते हुए वायरल करने लगे। इस दौरान उड़नदस्ता टीम की काली करतूत का बेपर्दा कर सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी किया है।

 भाजपा युवा नेता ने यहां तक कहा है कि यहां आरटीओ उड़न दस्ता दल वसूली करते हुए मोहन सरकार को बदनाम करने में लगा हुआ है। उसने अभी आरोप लगाया है कि उड़ान दस्तक के निरीक्षक के संरक्षण में आधा दर्जन वर्दी के साथ शराब के नशे में भूत होकर भेजो वसूली कर रहे हैं जबकि वाहनों के पास सभी दस्तावेज एवं निर्धारित मापदंड को पूरा कर रहे हैं इसके बावजूद कार्रवाई का धौंस दिखाकर वसूली करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। भाजपा युवा नेता ने आज जिस तरह से चेक पोस्ट आरटीओ उड़न दस्ता की टीम का पोल खोला है। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि क्या प्रदेश सरकार के संरक्षण में यह वसूली हो रही है आरोप भी लग रहा है कि करौंटी चेक पोस्ट पर पिछले सप्ताह कुछ वाहनों से पांच 5000 कार्रवाई का भय दिखाकर वसूल किए थे। इसकी शिकायत भी ऊपर हुई लेकिन मामला रफा दफा कर दिया गया। चेक पोस्ट बंद होने के बावजूद अब उड़न दस्ता टीम कार्रवाई के आड़ में जमकर वसूली कर रही है। उसमें दलाल काफी सक्रिय हंै हालांकि अभी पिछले माह सौरव शर्मा पूर्व आरक्षक के यहां करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति बरामद होने के बावजूद उड़न दस्ता टीम अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है।

आखिर खेतों में क्यों भागे?

उड़नदस्ता की टीम जब वसूली कर रही थी और मौके पर भाजपा युवा खुटार के नेता पहुंचे तो टीम दूम दबाकर खेतों की तरफ भाग गई। यह भी एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। मगर उड़नदस्ता की टीम वसूली करने से बाज नहीं आ रही है। बताया गया है कि हाल ही में रवि मिश्रा व कुलदीप शर्मा का स्थानांतरण मोरवा से हनुमना के लिए हुआ। जहां वसूली के मामले में दोनों चर्चित आरक्षकों को वीडियो वायरल हुआ और दो वसूलीबाजों को हेड ऑफिस अटैच कर दिया गया है। इतना के बावजूद उड़नदस्ता टीम की वसूली बंद नहीं हुई है।

Mahakumbh Fire: आग लगने के बाद धमाके के साथ फटने लगे सिलिंडर, मची रही अफरा-तफरी

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!