Singrauli Deosar News: सिंगरौली जिले में इन दीनों रोजगार सहायकों की फर्जीवाड़ी की बाढ़ आ गई है, हर दिन कोई न कोई नया मामला देखने को मिलता है, वही आपको बता दें कि खबर देवसर जनपद पंचायत के कठदहा पंचायत अंतर्गत मनरेगा में लूट को मिली छूट, रोजगार सहायक अशोक सिंह इंजीनियर अभिषेक विश्वकर्मा लगा रहें मजदूरों की फर्जी हाजिरी।
फर्जी हाजिरी लगा रहा रोजगार सहायक
आपको बता दें कि कठदहा पंचायत के मटिया गांव में मोतीलाल बैंगा के भूमि में नाला बंधान कार्य कागजो में चल रहा है और 40 हजार का भुगतान भी हो चुका है लेकिन जमीनी हकीकत पर कार्य शुरू भी नहीं हुआ है रोजगार सहायक NMMS पोर्टल पर 17 लेवरो का अभी भी फर्जी हाजिरी लगा रहा है। और कार्य व लेवर का फोटो अपलोड करना चाहिए तो धान कि फसल का फोटो अपलोड कर रहें ?
सरकार के खजानो में कई लाखो रुपए का डाल रहें डांका बिभाग के आंखों में धूल झुक कर जिम्मेदार अधिकारी मौन… ख़बर के बाद अब देखना होगा विभाग इन फर्जीधारीयो पर कब तक कार्रवाई करती है।
ये भी पढ़े-
Singrauli News: 25 वीं राज्य वुशु प्रतियोगिता में सिंगरौली के खिलाड़ियों ने जीता 13 पदक
Singrauli Vindhyanagar News: नकली नोट छापने वाला आरोपी नकली नोटों के साथ हुआ गिरफ्तार
Singrauli News : 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियानः जिला पंचायत सीईओ