Singrauli Vindhyanagar News: मध्य प्रदेश की सिंगरौली जिले में नकली नोट छापने का सिंगरौली पुलिस ने भंडाफोड़ किया है जिसमें कुल 38400 नकली नोट जब्त किया गया है। इन नकली नोटों में से ₹100 की 110 नकली नोट, ₹200 के 127 नकली नोट, ₹500 के चार नकली नोट और कलर प्रिंटर, लैपटॉप, नोट छापने वाला कागज सहित कागजात जब्त किया गया है।
इस प्रकार छापता था नकली नोट
पुलिस द्वारा पूछताछ पर एवं तलाशी लेने पर अपराधी दिनेश साकेत पिता अयोध्या साकेत उम्र 25 वर्ष निवासी बनौली (खुटार) थाना बैढ़न का रहने वाला बताया, तथा घर पर ही उक्त नकली नोटों को प्रिन्टर से प्रिन्ट कर बाजार में खपाने की बात बताया, जो आरोपी के बताये मुताबिक उसके घर बनौली से कलर प्रिंटर, लैपटाप, कागज एवं नोट तैयार करने में काम आने वाले उपकरणों को जप्त किया गया। आरोपी के घर से 500 के 4, 100 के 110, 200 के 127 नकली नोट बरामद किये गये हैं, जिन्हें आरोपी नकली नोट के रूप में बाजार में चलाने के फिराक में था, आरोपी द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा 50 रुपये के नकली नोट भी तैयार किये गये थे, जिसे वह छोटे दुकानदारों को देकर सामान ले लेता था, चूंकि नोट कम मूल्य वर्ग के थे, इसलिये दुकानदार भी ज्यादा चेक नहीं करते थे।
आरोपी के पास से कलर प्रिंटर, लैपटाप, कागज एवं नोट तैयार करने में काम आने वाले उपकरण एवं 100 रुपये के 110 नकली नोट, 200 रुपये के 127 नकली नोट, 500 रुपये के 4 नकली नोट कुल 38,400/- रुपये के नकली नोट जप्त किये गये। आरोपी से जप्त नकली नोट पर थाना विन्ध्यनगर में अपराध धारा 180, 181, 182 बीएनएस के तहत कार्यवाही कर आरोपी से यह जानकारी ली जा रही है कि उक्त मामले में उसके द्वारा कितने रुपये की नोट प्रिंट किये गये और उसे कहां कहां खपाया गया ।
आरोपी से जप्त हुआ नकली नोट बनाने का सामान
नाम आरोपी – दिनेश उर्फ चिन्टू पिता अयोध्या प्रसाद साकेत उम्र 25 वर्ष निवासी बनौली खुटार थाना माड़ा जिला सिंगरौली (म.प्र.)
जप्त मशरुका – आरोपी के पास से कलर प्रिंटर, लैपटाप, कागज एवं नोट तैयार करने में काम आने वाले उपकरण एवं 100 रुपये के 110 नकली नोट, 200 रुपये के 127 नकली नोट, 500 रुपये के 4 नकली नोट कुल 38,400/- रुपये के नकली नोट जप्त किये गये।
यूट्यूब से लेता था नकली नोट बनाने की जानकारी
आरोपी चिन्टू उर्फ दिनेश के द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा यूट्यूब में नकली नोट तैयार करने का वीडियो देखा था, उसी वीडियो को लगातार कई बार देखते रहने से आरोपी के दिमाग में नकली नोट तैयार करने का आइडिया मिला और इसी के लिये उसने सबसे पहले रंगीन प्रिंटर खरीदा था। और 50 का नकली नोट छापकर बाजार में चलाया जिससे उसका मनोबल बढ़ गया और वह 100 के 200 के और 500 के नोट छापने शुरू कर दिया।
थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना दिवेदी को इस बात की खबर मिल रही थी की क्षेत्र में एक व्यक्ति नकली नोटों को खपाने का प्रयास कर रहा है। जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाकर एक टीम सिविल ड्रेस में बाजार में तैनात की गई थी, जो इस बात की पतासाजी में गंभीरता से लगी हुई थी, जिस पर आज दिनांक 12-09-2024 को मुखबिर द्वारा जानकारी मिली कि एक व्यक्ति ढोंटी गांव में नकली नोटों की खेप पहुचाने आने वाला है।
देखें वीडियो-
उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान –
निरीक्षक अर्चना द्विवदी, उनि.संदीप नामदेव, शीतला यादव, सुधाकर सिंह चौकी प्रभारी खुटार, सउनि.सुनील दुबे, प्र.आर.पंकज सिंह, हेमराज पटेल, नितिन गौतम, रामनिरंजन वैश्य, चौकी खुटार से प्र.आर.राय सिंह, कुलदीप शर्मा, आर.प्रदीप सिंह व गौरव यादव, म.आर.रानू सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
ये भी पढ़े-
Singrauli News : वाहन मालिक को धोखा देना चालक को पड़ा महंगा, मैहर से कार बरामद
Singrauli News: पुलिस चौकी खुटार द्वारा नाबालिग गुमशुदा को 24 घण्टे के अन्दर किया गया दस्तयाब