शहडोल पुलिस ने लग्जरी कार में चंदन की तस्करी करते 4 लोगों को किया गिरफ्तार, एक क्विंटल कीमती लकड़ी, कट्टा सहित 7 जिंदा कारतूस बरामद यह पूरा मामला बुढ़ार थाना क्षेत्र का है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलती थी। जिसके बाद पुलिस ने चंदन की तस्करी करने वाले चार तस्कर मुकेश कचेर, जागेश्वर सिंह मार्को, मुन्ना महरा, कैलाश बाबू राठौर को गिरफ्तार किया। आरोपी गाड़ा सरई चंदन घाट से ये चारों सिल्वर कलर के मारुति, गाड़ी क्रमांक MP -18-C-0523 से चंदन की तस्करी कर रहे थे।कार की डिक्की में लगभग 100 किलो चंदन छिपाकर ले जा रहे थे। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो चंदन की लकड़ी के साथ साथ देशी कट्टा, 7 जिंदा कारतूस, सहित आरी ब्लेड, मोबाइल भी बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने तस्करों को दबोच लिया। बुढ़ार पुलिस ने चंदन और वाहन के साथ चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। जब्त की गई लकड़ी व मशरूका की कीमत लाखों में आंकी गई है।
Mirzapur News : महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे ADG जोन जीआरपी