Singrauli News : सांसद राजेश मिश्रा ने सदस्यता महाभियान के निमित्त चितरंगी विधानसभा में किया सघन प्रवास

Mahima Gupta
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : सीधी सिंगरौली संसदीय क्षेत्र के सांसद डाक्टर राजेश मिश्रा ने सदस्यता महाभियान को सम्पन्न करने के निमित्त सिंगरौली जिले की चितरंगी विधानसभा में सघन प्रवास किया। सांसद जी चितरंगी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले चार मंडलों के विभिन्न ग्रामों एवं शक्ति केंद्रों पर भ्रमण किये तथा सैकड़ों लोगों की सदस्यता भारतीय जनता पार्टी में कराई।

सांसद जी बगैया मंडल के ग्राम चतरी, गोरबी मंडल के ग्राम करैला, मौहरिया मंडल के ग्राम शिवपुरवा तथा कर्थुआ मंडल के ग्राम बारहट, नौसडा़ टोला, कोरसर एवं खुरमुचा के विभिन्न शक्ति केंद्रों पर भ्रमण किये तथा उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं के साथ सदस्यता महाभियान में सम्मिलित हुवे। सांसद जी ने समस्त जनमानस के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सरकार एवं सरकार की जनहितैषी नीतियों के बारे में बताया तथा तमाम योजनाएं जिनसे हर ग्रामीण लाभान्वित है उसकी जानकारी लोगों को दी। सांसद जी के पहल पर सैकड़ों लोगों ने भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने की इच्छा प्रकट की तथा सांसद जी के हाथों सदस्यता ग्रहण की। सांसद जी ने सभी नवयुवकों तथा माताओं-बहनों से भारतीय जनता पार्टी में जुड़ कर राष्ट्र निर्माण में भागीदार होने का आग्रह किया जिससे प्रेरित होकर लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

Singrauli News : सिंगरौली जिले के 133401 लाख किसानों के खाते में आया PM किसान योजना की 18वीं क़िस्त

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!