Singrauli News : देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की 18 वीं किश्त का वाशिम महाराष्ट्र से सिंगल क्लिक के माध्यम से हस्तांतरण किया गया। सिंगरौली जिले के कुल 133401 हितग्राही हुए लाभान्वित।
कलेक्ट्रेट सभागार में सिंगरौली विधान सभा के विधायक राम निवास शाह, देवसर विधान के विधायक राजेंद्र मेश्राम , महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दिलीप शाह , नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे , कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के गरिमामय उपस्थित में कार्यक्रम आयोजित हुआ । लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से प्रधान मंत्री जी के उद्बोधन को देखा एवं सुना गया। सिंगरौली जिले के 316 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का हुआ आयोजन। प्रत्ये क ग्राम पंचायतों में 80 से 100 की संख्या में कृषकों की रही उपस्थिति।
जिले के लगभग 25000 कृषकों ने माननीय प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन कार्यक्रम को देखा एवं सुना साथ ही प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए खुशियां जाहिर की। पीएम किसान सम्मान निधि योजना से वंचित किसानों का Mygov पोर्टल से नए पंजीयन भी कराया गया। इस अवसर पर पार्षद राम नरेश शाह , अपर कलेक्टर अरविंद झा, एसडीएम सृजन वर्मा, संयुक्त कलेक्टर संजीव कुमार पांडे, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, सहित बड़ी मात्रा में किसान भाई एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।