MP News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक ऐसा मामला सामने आया है. जहाँ परएक प्रेमी जोड़े की पहचान और प्यार PUBG के जरिये हुआ था जिसके बाद दोनों ने शादी करने की ठानी लेकिन शादी के 3 महीने बाद ही दोनों प्रेमी जोड़े ने एक साथ दुनिया को अलविदा कह दिया है।
नवविवाहित जोड़े ने कुछ ऐसा कदम उठाया, जिससे लोग हैरान रह गए. पुलिस भी दोनों की हालत देखकर हैरानरह गई. विनोद और अंजली की Love story ऑनलाइन गेम से शुरू हुई थी. दोनों की शादी को महज 3 महीने ही हुए थे. PUBG गेम के जरिए दोनों की पहचान हुई थी. फिर धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ा. बात शादी तक पहुंच गई, लेकिन अचानक 3 महीने बाद ही दोनों ने एकसाथ आत्म ह्त्या कर ली।
PUBG के जरिये हुई थी मुलाकात
जानकारी के मुताबिक आप लोगो को बता दें कि PUBG गेम के जरिए दिल्ली की लड़की और शिवपुरी के लड़के की दोस्ती हुई. दोनों का प्यार इतना गहरा था कि परिजनों को शादी । लेकिन शादी के ठीक 3 महीने में दोनों ने मौत को गले लगा लिया. घटना शिवपुरी जिले के खनियाधाना के चमरौआ गांव का है. 28 साल के पति की मौत जहर खाने से हुई और पत्नी फांसी के फंदे पर लटकी मिली।
गेट नहीं खुला तो परिजनों को हुआ संदेह
चमरौआ इलाके के रहने वाले विनोद अहिरवार और अंजली उर्फ चांदनी कुशवाह ने मौत को गले लगा लिया. सुबह 8 बजे कमरे का गेट नहीं खुले तो परिजनों को संदेह हुआ. कमरे की अंदर से कुंदी लगी हुई थी. फिर लोगों ने खिड़की से झांका तो अंजली फांसी के फंदे पर लटकी थी और विनोद नीचे मृत हालत में पड़ा दिखा. इसके बाद खनियाधाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।
दोनों के बिच हुआ था विवाद
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का गेट तोड़कर अंदर घुसी. परिजनों ने बताया कि 2 साल पहले विनोद अहिरवार की दिल्ली की रहने वाली अंजली कुशवाह नाम की युवती से दोस्ती हुई थी. विनोद पढ़ाई करने के लिए डेढ़ साल पहले दिल्ली चला गया था. लड़की शादी के लिए दबाव बनाने लगी तो परिजनों ने दोनों की 11 जुलाई 2024 को शादी करा दी थी. घटला स्थल से अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी बात पर दोनों का विवाद हुआ था. फिर एक-एक करके दोनों ने अपनी जान दे दी।
ये भी पढ़े-
विजयादशमी की खुशियां मातम में बदली! अनियंत्रित कार नहर में जा गिरी! एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत