विजयादशमी के दिन हरियाणा के कैथल में एक बड़ा हादसा हुआ जहां कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. बताते चले कि इस हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में तीन बच्चें और चार महिलाएं शामिल हैं. हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे अस्पताल ले जाया गया है.
हादसे में 7 लोगो की मौत
मौके पर मौजूद राहगीरों ने हादसे की सूचना तत्काल पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, सात लोगों के शव बरामद किए गए हैं. एक व्यक्ति अभी लापता है. उसकी तलाश नहर में की जा रही है.
भारत में स्थित है एक ऐसा मंदिर जहां रावण की धूमधाम से होती है पूजा! जानिए क्या है पूरा इतिहास