Singrauli News : गांजा बेचते व्यक्ति को शासन पुलिस ने किया गिरफ्तार

Vikash Kumar Yadav
2 Min Read

Singrauli News : सिंगरौली पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत शासन पुलिस ने बीती शाम ग्राम सिद्धीखुर्द रिलायंस बाउन्ड्री के पास से एक व्यक्ति को गाँजे की बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोप है कि वह गाँजे की पुड़िया बनाकर क्षेत्र में बिक्री किया करता था।

गौरतलाब है कि कस्बा भ्रमण के दौरान शासन पुलिस को मुखबिर द्वारा यह सूचना मिली कि सिद्धीखुर्द का संतोष प्रसाद चौधरी रिलायंस बाउन्ड्री की आड़ में बैठकर अवैध मादक पदार्थ गाँजा विक्री करने हेतु रखा है। सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को पूछना कर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियंका मिश्रा ने पुलिस टीम गठित कर मुखबीर के बताये स्थान पर रेड की। जहा पर संतोष को काले रंग की पन्नी में गाँजे के साथ पकड़ा।पुलिस द्वारा पकड़ा गया अवैध मादक पदार्थ गाँजा 220 ग्राम जिसकी कीमती 3500 रुपये आंकी गई है। आरोपी संतोष प्रसाद चौधरी पिता शिव शंकर चौधरी उम्र 40 वर्ष निवासी रणजीतगंज थाना रोहतास जिला रोहतास (बिहार) हाल ग्राम सिद्धीखुर्द पर अपराध क्रमांक 67/25, धारा- 8/20 (बी) एन० डी० पी० एस० एक्ट की कार्यवाही की गई है।

उक्त कार्यवाही सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के कुशल निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक पी. एस. परस्ते एवं निरीक्षक अशोक सिंह परिहार थाना प्रभारी बैढन के मार्गदर्शन में उप. निरी. प्रियंका मिश्रा चौकी प्रभारी सासन व उनकी टीम में स.उ.नि लेखचन्द्र डोहर, प्रधान आरक्षक अमित जायसवाल, आरक्षक राज कुमार, जितेन्द्र कुमार द्वारा की गई।

Mahakumbh Fire: आग लगने के बाद धमाके के साथ फटने लगे सिलिंडर, मची रही अफरा-तफरी

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!