Bhopal News : शारदीय नवरात्रि के नौ दिनों में माँ दुर्गा की आराधना अलग अलग रुपो में की जाती है गरबा महोत्सव और बंगाली पूजा जिसमे विशेष रूप से महत्व रखते है, इटारसी सूरजगंज गरबा महोत्सव के स्पॉन्सर्स श्री अपर्णा फाउंडेशन और ईशान टाउनशिप और सूरजगंज दुर्गा समिति के ऑर्गनाइज़र ने बताया की सूरजगंज में गरबा पूर्ण रूप से माँ की भक्ति के रूप में सभ्य वस्त्रों में किया जाता है जिससे आने वाली पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और सभ्यता की ओर दिशा मिले, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे , बबीता अग्रवाल और फैशन मॉडल सौरभ गुरयानी थे जिन्होंने बेस्ट ड्रेस बेस्ट गरबा और बेस्ट मेकअप के लिए जजमेंट दिया और सूरजगंज गरबा महोत्सव की सभ्यता को विशेष रूप से सराहा।
Amitabh Bachchan Unique Gift : अमिताभ बच्चन को पोलैंड के शहर से अनोखा उपहार