Amitabh Bachchan Unique Gift : अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को अपना 82वां जन्मदिन मनाया। इस खास दिन उन्हें पोलैंड के व्रोकला शहर से अनोखा उपहार मिला। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस खूबसूरत गिफ्ट के लिए आभार व्यक्त किया, जो उनके दिल में एक खास जगह रखता है क्योंकि यह उनके पिता हरिवंश राय बच्चन की विरासत को श्रद्धांजलि भी देता है। गिफ्ट के रूप में मिले इस वीडियो में युवतियों का एक ग्रुप वायलिन पर उनके पिता की कविता ‘मधुशाला’ की धुनें बजाता नजर आ रहा है। अमिताभ बच्चन कहा, ‘जन्मदिन… और यह जानने का एक और दिन कि उस समय का जश्न आज के समय से अलग था… और सबसे सम्मानित उपहार जो मुझे मिला है वह पोलैंड के ब्रोकला शहर से है। मेरी पिछली यात्रा के दौरान मुझे इस शहर का एम्बेसडर घोषित किया था। उन्होंने अपने मुख्य चौक पर बाबूजी की एक प्रतिमा लगाई है और बाबूजी के नाम पर एक सड़क का नाम भी रखा है।’
Singrauli News : सूने मकान में 4 लाख कैश समेत 70 लाख की चोरी