Bhopal News : भोपाल में ASG आई हॉस्पिटल की दूसरी शाखा का लोकार्पण आपकी आँखों की बेहतर देखभाल के लिए ए एस जी ग्रुप ऑफ आई हॉस्पिटल की 160 शाखाऐं 83 शहरो मे है। भारत की सबसे बड़ी आई हॉस्पिटल चेन एएसजी आई हॉस्पिटल की दूसरी शाखा भोपाल के कोहेफिजा में शुरू की गई है, जिसका शुभारम्भ कल दिनांक 06/10/2024 दिन रविवार को किया गया। ए एस जी आई हॉस्पिटल एम्स नई दिल्ली के पूर्व सीनियर सर्जन अनुभवी डॉक्टरों द्वारा संचालित सुपर स्पेसिलिटी आई हॉस्पिटल की श्रृंखला है। जिसकी स्थापना 2005 में जोधपुर से की गई थी एएसजी ग्रुप ऑफ आई हॉस्पिटल की स्थापना का मुख्य उद्देश्य है की प्रत्येक व्यक्ति को आर्थिक सामाजिक और ज्ञान की असामनता से परे होकर विश्व की श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सा सुविधा तथा उपचार पहुंचाया जा सके और इसके लिए वरिष्ठ तथा अनुभवी चिकित्स्कों की एक संस्था का निर्माण करना, जिसका ज्ञान और अनुभव विश्व में श्रेष्ठ हो। भोपाल के कोहेफिजा क्षेत्र में यह हॉस्पिटल शुरू की गई है इस सुपर स्पेसिलिटी आई हॉस्पिटल में आँखों से सम्बंधित सभी तरह की जटिल तथा असाध्य बीमारियों का निदान और उपचार एक ही छत के नीचे नेत्र चिकित्स्कों द्वारा किया जायेगा।
एएसजी हॉस्पिटल में मोतियाबिंद (फेम्टो लेजर), कॉन्टूरा लेसिक, पर्दा (रेटिना), कॉर्निया, ओकुलोप्लास्टी, स्किंट (तिरछी आंख), पीडिएट्रिक ऑप्याल्मोलॉजी, न्यूरो ऑप्याल्मोलॉजी आदि के उपचार की सुविधाएं उपलब्ध है। एएसजी भोपाल मध्यप्रदेश का पहला ऐसा अस्पताल है जिसके पास फेम्टो एलडीवी-8 लेजर मशीन है। विशेष बात यह है की यह अस्पताल सप्ताह के सभी दिन यानी रविवार को भी कार्यरत रहेगी एवं इमरजेंसी आँखों की सेवाएं भी 24 घंटे प्रदान की जाएगी। यह हॉस्पिटल गरीब और जरूरतमंद मरीजों तक पहुंचने के लिए निःशुल्क आई केम्प एवं वरिष्ठ नागरिको को भी चिकित्सा में वरीयता प्रदान करती है। अस्पताल के शुभ प्रज्ज्वलन माननीय भोपाल सांसद श्री आलोक शर्मा जी के द्वारा किया गया एवं इस मौके पर श्री मनीष शंकर शर्मा एडीजीपी भोपाल, डॉ. अरुण सिंघवी चेयरमेन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर एएसजी ग्रुप, डॉ. गणेश पिल्लै मेडिकल डायरेक्टर भोपाल, डॉ. प्रशांत सिंह, डॉ. खलील मंसूरी, डाॅ. अश्वनी कुमार, डॉ रवि चांदना, डॉ. धीरेन्द्र सिंह, डॉ. आशीष कुमार गंगराड़े एवं समस्त स्टाफ मौजूद थे।