Mauganj News : लोकायुक्त ने मऊगंज में पदस्थ अपर कलेक्टर को 5000 रुपए लेते किया ट्रेप - SNEWS MP

Mauganj News : लोकायुक्त ने मऊगंज में पदस्थ अपर कलेक्टर को 5000 रुपए लेते किया ट्रेप

thegyan392@gmail.com
1 Min Read
Mauganj News
Mauganj News : भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि अपर कलेक्टर भी रिश्वत लेने लगे हैं आप सभी को बता दे कि ऐसा ही मामला एक मऊगंज से सामने आया है जहां पर अपर कलेक्टर के द्वारा ₹5000 का रिश्वत लिया जा रहा था तभी लोकायुक्त ने अपर कलेक्टर रंगे हाथ को पकड़ लिया .

लोकायुक्त ने मऊगंज में पदस्थ अपर कलेक्टर को किया ट्रेप

बताते चले की फरियादी के बंटवारे की फाइल में राजस्व न्यायालय द्वारा उसके पक्ष में कार्यवाही करने हेतु 20,000/- रिश्वत की मांग की गई जिस जिसमें से ₹10000 पूर्व ले लिए व शिकायतकर्ता के अनुरोध पर ₹5000 कम कर दिए. इसके बाद ₹5000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ लिया.  आपको बता दे की ट्रेपकर्ता अधिकारी का नाम उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार है वही निरिक्षक जियाउल हक सहित 12 सदस्यीय टीम द्वारा ट्रैक किया गया .

Singrauli News : कन्या उ.मा.वि.बैढ़न, सिंगरौली में करियर काउंसलिंग का किया गया आयोजन

 

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!