Singrauli News : मध्यप्रदेश शासन के मंशानुसार जिले के बेरोजगार युवक,युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश एवं अपर कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय, सिंगरौली द्वारा दिनांक 5 सितम्बर 2024 को शा. कन्या उ.मा.वि.बैढ़न, सिंगरौली में कैरियर कांउसिलिग का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न काउंसलर, शिक्षकगण, एवं छात्राओं ने सहभागिता की।
इस दौरान छात्राओं ने उपस्थित होकर अपने बेहतर शिक्षा एवं भविष्य के लिए काउंसिलिंग के माध्यम से मार्गदर्शन प्राप्त किया। उक्त आयोजन के दौरान कैरियर कांउसिलिंग संबंधी चर्चा की गई, साथ ही कैरियर काउंसलरों के द्वारा लगभग 21 छात्राओं को व्यक्तिगत कैरियर काउंसिलिंग कर भविष्य से जुड़े पहलुओं को बताया और साथ ही छात्राओं के मन में आए हुए प्रश्नों का सही समाधान बातचीत के माध्यम से किया गया। सत्र को मनोरंजक बनाने के लिए काउंसलरों की टीम ने बहुत सारी गतिविधियां भी करवाई जैसे कि पहेंलिया सुलझाना, करंट अफेयर्स के प्रश्न पूछना, चित्र कला के माध्यम से उनकी सोच को जानना आदि।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि हमारा उद्देश्य छात्र छात्राओं को योग्य कौशल तथा उद्योग संबंधी मानक की जानकारी प्रदान कर रोजगार दर बढ़ाना है। उक्त कार्यक्रम मके दौरान जिला पचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, प्राचार्य शा.कन्या उ.मा.वि. बैढ़न अशोक मिश्रा , शिक्षक राम जनम वर्मा, कैरियर काउंसलर पैनल से सुदामा प्रसाद, खुशबू नेहरोत्रा, संजीव सिंह सहित शिक्षकगण, विद्यार्थीगण एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
MP News: सीबीआई ने करोड़ों के बीमा घोटाले में 13 आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज