Singrauli News : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक 18 वर्षीय बालिका को मोरवा पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों से मिलवाया।
मध्य प्रदेश शासन व पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा महिलाओ व बच्चों के विरुद्ध होने वाली घटनाओं में शीघ्र एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक निर्देश प्राप्त हुए है एवं जिला स्तरीय विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान गुम बालक बालिकाओं एवं गुम इंसानों की दस्तयाबी हेतु चलाया जा रहा है। जिनको दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिंगरौली कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोरवा निरीक्षक कपूर त्रिपाठी की टीम के द्वारा बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया है।
जानकारी अनुसार बीते रविवार को फरियादी ने थाना मोरवा आकर रिपोर्ट किया कि उसकी 18 वर्ष की बालिका घर से बिना बताए कहीं चली गई है। जिस पर थाना मोरवा में गुम इंसान क्रमांक 71 / 24 कायम कर बालिका की तलाश की जाने लगी जो आज दस्तयाब हुई जो घर से नाराज होकर अपने सहेली के घर रहने लगी थी। बालिका की दस्तयाबी में सउनि दयानंद सिंह, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र सोनी, महिला आरक्षक नुरली सिसोदिया के महत्वपूर्ण भूमिका रही।