Singrauli News : नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त श्री डी.के शर्मा के निर्देशन में उपायुक्त नगर निगम श्री आर.पी बैस के द्वारा नवजीवन विहार वार्ड क्रमांक 32 में स्थित कादम्बरी कम्पलेक्स के पॉच दुकानो से अवैध कब्जे को हटाकर जिन व्यक्तियो को निगम द्वारा दुकाने आवंटित की गई है। उन्हे दुकानो का कब्जा दिलाया गया।
विदित हो कि नगर निगम आयुक्त श्री डी.के शर्मा को कदम्बरी कम्पलेक्स की दुकानो में अवैध कब्जे की जानकारी मिली। इस पर निगमायुक्त के द्वारा दल गठित कर उक्त दुकानो से अवैध कब्जे हटाने की कार्यवाई की गई l जिन व्यक्तियों को दुकाने आवंटित की गई उन्हे दुकानो का कब्जा दिलाये जाने के निर्देश दिये गये थे।
उक्त निर्देश के परिपालन में आज निगम के अतिक्रमण दस्ते के द्वारा कार्यवाही कर संबंधित दुकानदारो को दुकानो का कब्जा दिलाया गया। जिसमें दुकान क्रमांक 53 का कब्जा आवंटि शिवसरण, दुकान क्रमांक 67 का कब्जा सत्यदेव शाह, दुकान क्रमांक 71 का कब्जा रविन्द पटेल, दुकान क्रमांक 72 एवं 73 का कब्जा रामजी शाहू को मौके पर दिलाया गया। कार्यवाही के दौरान सहायक यंत्री प्रवीण गोस्वामी, दिनेश तिवारी, प्रभारी अधिकारी नवजीवन विहार भूपेन्द सिंह,स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी सहित अतिक्रमण दल के कर्मचारी उपस्थित रहे।