जबलपुर: ट्रेन के पहियों के बीच लेटकर युवक ने किया 290 KM तक सफर, देखे वीडियो 

Mahima Gupta
2 Min Read
ट्रेन के पहियों के बीच लेटकर युवक ने किया 290 KM तक सफर

जबलपुर:मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक ऐसा मामला सामने आया. जिसने सबको हैरान कर दिया. एक युवक ट्रेन के नीचे ट्रॉली में लेटकर यात्रा कर रहा था. यह खतरनाक घटना ट्रेन नंबर 12149 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस की है.

घटना उस वक्त सामने आई जब रेलवे कर्मचारी ट्रेन की रोलिंग और अंडर गियर की जांच कर रहे थे. तभी उन्होंने एसी कोच के नीचे ट्रॉली में एक युवक को लेटा हुआ देखा. आनन-फानन में उसे बाहर निकाला गया और उससे पूछताछ की. युवक ने बताया कि वह इटारसी स्टेशन से ट्रेन में इसी स्थिति में यात्रा कर जबलपुर पहुंचा है.

ट्रेन के नीचे ट्रॉली में लेटकर युवक ने की यात्रा

रेलवे अधिकारियों के अनुसार युवक ने 290 किमी की खतरनाक यात्रा की. घटना के बाद पश्चिम मध्य रेलवे के कैरिज एंड वैगन विभाग के कर्मचारियों ने युवक को पकड़कर आरपीएफ पुलिस के हवाले कर दिया. यह घटना सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े कर रही है.

इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें युवक की खतरनाक यात्रा को लेकर लोग हैरानगी जता रहे हैं. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

युवक को पकड़कर RPF पुलिस के हवाले किया

यह घटना रेलवे सुरक्षा के प्रति गंभीर सवाल खड़े करती है और ऐसे मामलों से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता को उजागर करती है. रेलवे सुरक्षा बल मामले की जांच कर रही है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अतिरिक्त कदम उठाने की बात कह रही है.

Singrauli News : RCC नाली निर्माण कार्य शाहपुर मुख्य मार्ग से बाटा शोरूम तक लागत 34.36 लाख रुपए का भूमि पूजन हुआ सम्पन्न हुआ 

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!