रतलाम के शासकीय सीएम राइज विनोबा स्कूल ने पहली बार देश ही नहीं, विश्व के 100 देशों के स्कूलों में तीसरा स्थान बनाया है। यूएसए की प्रतिष्ठित संस्था-टी फार एजुकेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित शिक्षा पुरस्कारों के लिए हर साल प्रतियोगिता आयोजित की जाती है।
इस प्रकार हुआ सिलेक्ट
T4 एजुकेशन द्वारा दुनिया भर के स्कूल से फरवरी 2024 तक विभिन्न श्रेणी में विस्तृत आवेदन मांगे गए थे। हजारों आवेदनों में से शार्ट लिस्ट स्कूल के रूप में स्कूल के उप प्राचार्य और राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक गजेंद्र सिंह राठौर का स्कूल लीडर के रूप में इनोवेशन श्रेणी में चयन हुआ।
इसके बाद अंतरराष्ट्रीय शिक्षाविदों द्वारा एक घंटे का आनलाइन इंटरव्यू लिया गया। यहां से पुन: चयनित होने पर दस्तावेज आधारित मूल्यांकन किया गया।
उनके साथ शिक्षकों की विभिन्न स्तरों की ऑनलाइन परीक्षण बैठक के बाद 13 जून को पहले चरण में टाॅप 10 और अंतिम रूप से गुरुवार को टाप-3 में चयन किया गया। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा संजय गोयल, आयुक्त लोक शिक्षण शिल्पा गुप्ता, संचालक लोक शिक्षण डीएस कुशवाह आदि ने बधाई दी।
Singrauli News : तहसीलदार ने अपनी कमी छिपाने पटवारी को बनाया बलि का बकरा