सिंगरौली समाचार: सिंगरौली जिले में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस चौकी कुन्दवार ने एक बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 90 लीटर देशी महुआ शराब, 30 लीटर महुआ लाहन और शराब बनाने की सामग्री बरामद की है। इस कार्रवाई में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
यह अभियान पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा के निर्देशन में चलाया जा रहा है। वहीं, एसडीओपी देवसर श्री राहुल सैयाम और थाना प्रभारी जियावन के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी कुन्दवार की टीम ने यह सफलता प्राप्त की। इस टीम का नेतृत्व चौकी प्रभारी उप निरीक्षक बालेन्द्र त्यागी ने किया।
पुलिस को यह जानकारी 17 जनवरी 2025 को एक मुखबिर से मिली कि ग्राम ढोंगा निवासी कन्हैयालाल जायसवाल के पास अपने घर ग्राम कुर्सा में अवैध शराब बिक्री के लिए रखी हुई है। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया और फिर गवाहों के साथ छापेमारी की योजना बनाई।
पुलिस की रेड में कन्हैयालाल जायसवाल के घर से 90 लीटर देशी महुआ शराब, 30 लीटर महुआ लाहन और शराब बनाने की भट्टी सहित अन्य सामग्री बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी कन्हैयालाल जायसवाल की उम्र 55 वर्ष है, और वह ग्राम ढोंगा का निवासी है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया है और उसे न्यायालय में पेश किया है।
इस कार्रवाई में पुलिस चौकी कुन्दवार के कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही। चौकी प्रभारी उप निरीक्षक बालेन्द्र त्यागी की सूझबूझ और नेतृत्व में पुलिस ने यह बड़ी सफलता प्राप्त की। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों वंशलाल प्रजापति, तेजप्रताप टांडिया, विनय दोहरे, विजय बहादुर सिंह और लोकेन्द्र सिंह की भी सराहनीय भूमिका रही।