Singrauli News : प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान एवं 100 दिवसीय निश्चय शिविर अंतर्गत शहरी ग्रामीण एवं माइंस एरिया में लोगों को क्षय रोग के बारे में जागरूक कर टीबी के संभावित रोगियों की जांच कराई जा रही है। इसी कड़ी में नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड अमलोरी अंतर्गत आलोक कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक वा विनोद कार्यालय अधीक्षक के सहयोग से क्षय रोग जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान कंसल्टेंट डॉक्टर दिव्यांशु शुक्ला, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अभिषेक शाह तथा सुहाना रिजवी नोडल अधिकारी सीएसआर परियोजना उपस्थिति रही। कार्यक्रम समन्वय अभिषेक शाह द्वारा बताया गया कि माइंस एरिया होने के कारण यहां पर सभी लोगों को सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है तथा हमेशा मास्क लगाना अत्यंत आवश्यक है। माइंस एरिया तथा डस्ट एरिया में निवास करने वाले लोग टीबी से जल्दी प्रभावित होते हैं। जानकारी देते हुए कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को दो सप्ताह से ज्यादा खांसी आए रुक-रुक कर बुखार आए वजन घटे साथ ही खांसी के साथ बलगम में खून आए तो उसे तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में बलगम की जांच करानी चाहिए क्योंकि ऐसे लक्षण टीवी के हो सकते हैं।
कार्यालय अधीक्षक विनोद द्वारा बताया गया कि अमलोरी परियोजना अंतर्गत 850 कर्मी काम करते हैं, जिनका सभी का जांच करना आवश्यक है। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान जिला क्षय केंद्र के उपस्थित कर्मचारियों द्वारा स्क्रीनिंग कर टीवी के संभावित रोगियों का सैंपल कलेक्शन किया गया।कार्यक्रम के दौरान नागेंद्र यादव स्टाफ अधिकारी कार्मिक तथा कंपनी के कर्मचारी उपस्थित रहे।
शहडोल पुलिस ने लग्जरी कार में चंदन की तस्करी करते 4 लोगों को किया गिरफ्तार