Singrauli News : दो दिन पहले विंध्यनगर थाना क्षेत्र के नवजीवन विहार सेक्टर नंबर तीन में रहने वाली महिला के गले से सोते समय मंगलसूत्र की चोरी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने बताया कि घर में सोते समय महिला का मंगलसूत्र व मोबाइल फोन चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि पड़ोस में रहने वाले दो युवक थे।
पुलिस ने मंगलसूत्र व मोबाइल चोरी के मामले में आरोपी युवक सनी उर्फ सनिया पिता कृष्णादयाल साकेत 26 साल, राहुल कुमार साकेत पिता कुंजलाल साकेत उम्र 24 साल दोनों निवासी नवजीवन विहार सेक्टर नंबर तीन हैं। पुलिस ने बताया कि रात के समय महिला जब घर में सो रही थी, उसी समय दोनों घर में घुसे और महिला के गले से मंगलसूत्र व पास में रखे 3 मोबाइल चुरा ले गये थे। पुलिस ने बताया कि चोरी का माल बेचने की तलाश में जब दोनों युवक घूम रहे थे, उसी समय उनको पकड़ा गया है। एसपी मनीष खत्री के निर्देश पर की गई कार्रवाई में टीआई अर्चना द्विवेदी, एसआई अशोक शर्मा, सुनील दुबे, रमेश प्रजापति, मुनेंद्र राणा, पंकज सिंह, श्रवण सोनी, श्यामसुंदर बैस शामिल थे।
Singrauli News : सिंगरौली जिले के नए पुलिस कप्तान मनीष खत्री ने किया पदभार ग्रहण