SINGRAULI ROAD ACCIDENT: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में सोमवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बरगवां बैदान मुख्य मार्ग पर गड़ेरिया में तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक पर बैठे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने कई घंटे तक चक्का जाम कर दिया। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल बरगवां थाना पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और घटना की जांच कर रही है।
बस और बाइक की टक्कर, दो की मौत
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के तेलदह में सोमवार सुबह करीब 11 बजे बैदान से इंदौर जा रही यात्री बस और बाइक में सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों मृतक रिश्ते में जीजा-साले हैं।
परिजन ने किया चक्काजाम
मौके पर पहुंचे मृतक के परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने घटना से आक्रोशित होकर शव को सड़क पर रख कर चक्का जाम कर दिया. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने की कोशिश में जुट गई. बरगवां थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि, ”चौकी गड़रिया के पास थोड़ी ढलान है. इससे दोनों वाहन नियंत्रण खो बैठे और आमने-सामने आ गये. इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हमने ड्राइवर को बस समेत पकड़ लिया है और पूछताछ जारी है.’
ये भी पढ़े-
मुआवजे में धांधली को लेकर हाईकोर्ट में दायर याचिका पर कलेक्टर की 28 को पेशी