Singrauli News : अवैध पेट्रोल परिवहन करते पिकअप को जयंत पुलिस ने पकड़ा! 200 लीटर अवैध पेट्रोल जप्त, आरोपी गिरफ्तार

Mahima Gupta
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र के जयंत चौकी परिक्षेत्र में पेट्रोलियम पदार्थ की कालाबाजारी की सूचना सिंगरौली पुलिस अधीक्षक को लंबे समय से मिल रही थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए उन्होंने
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी विन्ध्यनगर श्रीमती अर्चना द्विवेदी कि सतत् निगरानी में चौकी प्रभारी जयंत अभिषेक पाण्डेय व उनकी टीम को इसे रोकने हेतु सक्रिय किया। इसके बाद अवैध रूप से पेट्रोल की कालाबाजारी कर परिवहन कर रहे पिकअप वाहन को पकड़ा गया है।

जानकारी अनुसार पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पिकअप वाहन यूपी 64टी 6433 में अवैध पेट्रोल सीएचपी तरफ से बस पडाव जयंत तरफ आ रहा है, जिसे घेराबंदी कर बस पडाव के पास पकड़ा गया। उनके चालक के पास उक्त पेट्रोल के वैध कागज नहीं मिले। जिसपर चालक शम्भू साहनी उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम भगवतपुर थाना पारू जिला मुजफ्फर बिहार हाल-लक्ष्मी मार्केट चौकी जयंत को गिरफ्तार कर वाहन में लोड़ कुल 07 जरीकेन जिसमें 200 ली० पेट्रोल था वाहन समेत जप्त कर अपराध क्र. 188/24, धारा – 303 (2), 317 (5). 287 बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया है।

सराहनीय भूमिका

उक्त कार्यवाही में उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि श्यामबिहारी द्विवेदी, उत्तम सिंह, राजवर्धन सिंह, प्र.आर. कुनाल सिंह, सुनील मिश्रा, आर. दीपक यादव, महेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।

 

ये भी पढ़े : 

 

 

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!