Singrauli News : सिंगरौली में प्रभारी मंत्री संपतिया उईके ने सड़क पर झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

Mahima Gupta
4 Min Read
Singrauli News
Singrauli News : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से गॉधी जयंती 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा” अभियान चलाया जाना है स जिसके चलते प्रदेश के सभी नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के “स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता” थीम पर आधारित “स्वच्छता ही सेवा अभियान” का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज लायस पार्क गनियारी में आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम में जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती संपतिया उईके मंत्री मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग ने सड़क पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया एवं कहा कि स्वच्छ भारत, स्वस्थ्य भारत विकसित भारत के निर्माण के लिए हम सभी मिलकर अपना योगदान दे। इस अवसर पर सामूहिक रूप से  राज्य मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री राधा सिंह, सांसद सीधी सिंगरौली डॉ. राजेश मिश्रा, विधायक सिंगरौली श्री राम निवास शाह, देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुरिन गुप्ता, पूर्व महापौर प्रेमवती खैरवार ,प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष गिरीश द्विवेदी, बीरेन्द्र मिश्रा, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, ने श्रमदान किया।
इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने  कहा कि इस वर्ष स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता का मंत्र अपनाते हुए साफ-सफाई अपने जीवन में अपनाएं। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक हम सभी स्वच्छता ही सेवा 2024 मना रहे हैं। लेकिन यह सही मायने तभी सफल होगा, जब समाज के हर व्यक्ति की भागीदारी इसमें सुनिश्चित होगी।
इस दौरान उन्होने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में हमसभी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। जिसकी शुरुआत आप अपने  अपने घरों से एवं अपने आसपास पड़ोस को स्वच्छ कर करें। सभी लोग श्रमदान करें और अपने आसपास की जगहों को साफ़-सुथरा बनाएं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत लोगों को अपने आस-पास साफ सफाई के महत्व को समझाना व लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में जनभागीदारी काफी महत्वपूर्ण है, तभी स्वच्छ समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है।
इस अवसर पर इस अवसर पर पार्षद सीमा जयसवाल, संतोष शाह, श्रीमती सीमा जयसवाल, राम नरेश शाह, आशीष बैस सहित वरिष्ट समाजसेवी वशिष्ट पाण्डेय, सुन्दर शाह, अर्जुन गुप्ता, बीरेन्द पाठक,अरूण देव पाण्डेय, संदीप चौबे, किरन सोनी, पूनम गुप्ता, सहित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा, उपायुक्त नगर निगम आरपी बैस सहित सफाई मित्र, अधिकारी के द्वारा झाड़ू लगाकर श्रमदान किया गया।
Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!