20 सितंबर 2024 को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेशव्यापी किसान न्याय यात्रा के तहत जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर एवं ग्रामीण के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम के प्रभारी आदरणीय सुखेंद्र सिंह बन्ना पूर्व विधायक के मुख्य अतिथि और शहर अध्यक्ष आदरणीय अरविंद सिंह चंदेल जी एवं ग्रामीण अध्यक्ष आदरणीय ज्ञानेन्द्र द्विवेदी जी के मार्गदर्शन में किसान न्याय यात्रा विशाल ट्रेक्टर रैली (हजारों ट्रेक्टर)के साथ 05 किलोमीटर चलकर आम सभा का आयोजन कर 20 सूत्रीय मांगो को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन।
शहर अध्यक्ष आदरणीय अरविंद सिंह चंदेल जी के नेतृत्व में शहर के किसान आम जनता बिलौंजी एन सी एल ग्राउंड में हजारों ट्रेक्टर लेकर एकत्रित होकर विशाल ट्रेक्टर रैली के रूप में सरकारी अस्पताल ट्रामा सेंटर बैढ़न कोतवाली होते हुए स्टेडियम ट्रैफिक तिराहा होते हुए विशाल विरोध प्रदर्शन कर जिसमे मुख्य अतिथि सिखेंद्र सिंह बन्ना एवं शहर अध्यक्ष आदरणीय अरविंद सिंह चंदेल जी हजारों ट्रेक्टर का नेतृत्व करते हुए स्वयं ट्रैक्टर चलाकर कलेक्ट्रेट परिसर के पास पहुंचकर आम सभा में सामिल हुए.
उक्त विशाल ट्रेक्टर रैली को देखकर शासन प्रशासन घबड़ा गया और ट्रेक्टर रैली को सफल बनाने के उद्देश्य से रोकने का कार्य किया ट्रेक्टर रैली माजन मोड़ से घूमकर कलेक्टर परिसर में आने थे परंतु मोड़ पर पुलिस प्रशासन द्वारा रोक दिया गया l इसके बावजूद प्रभारी एवं अध्यक्ष का ट्रेक्टर कलेक्टर परिसर के पास सभा स्थल तक पहुंचा।
दूसरी तरफ ग्रामीण अध्यक्ष आदरणीय ज्ञानेंद्र द्विवेदी जी के नेतृत्व में ग्रामीण किसानों एवं आम जनता को परसौना में एकत्रित कर विशाल ट्रेक्टर रैली के साथ आम सभा में सामिल हुए। तत्पश्चात शहर एवं ग्रामीण द्वारा संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा गया।
आपको विदित है कि भारी वर्षा, खाद बीज की कमी से किसानों की फसल खास तौर पर सोयाबीन, उड़द, धान एवं दलहन खराब हो गई है और किसान इस समय भारी आर्थिक परेशानी से जूझ रहा है l सरकार द्वारा उनकी फसलों को 10 वर्ष पुराने भाव से आज भी खरीद रही है, किसानों को भारी भरकम बिजली के बिल दिए गए हैं, बिलों को जमा न करने पर उनके मीटर काटने से लेकर उनकी मोटर पंप जप्त करने की कार्यवाही की जा रही है।
महामहिम जी प्रदेश में खस्ता हाल सड़के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है, पूरे प्रदेश में सड़कों के खस्ता हाल, गड्ढे होने से दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है, जिससे कई लोगों की जान जा रही है, सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य में करोड़ों के भ्रष्टाचार हो रहा है.
प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के चलते महिलाओं, अबोध बालिकाओं से दुराचार की घटनाएं प्रत्येक जिले में बढ़ रही है l अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग पर पुलिस बर्बरतापूर्वक मारपीट कर रही है, इन वर्गों को न्याय दिलाया जाना तो दूर उन पर ही झूठे प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं। सरकार द्वेष पूर्ण कार्यवाही कर लोगों के मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर रही है.
महामहिम जी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर एवं ग्रामीण की ओर से इस ज्ञापन के माध्यम से आपसे आग्रह है कि आप उपरोक्त सभी मुद्दों पर उचित कार्यवाही करने हेतु राज्य सरकार को आवश्यक निर्देश देन1. किसानों की सोयाबीन का ₹6000 प्रति क्विंटल दिया जाए.
किसानों की सोयाबीन की फसल पर 40% की जगह 100% खरीदी जाए।
किसानों को गेहूं का 2700 रुपए प्रति क्विंटल तथा धान का ₹31 00 खरीदी किया जाए।
बिगड़ती कानून व्यवस्था के चलते महिलाओं, अबोध बालिकाओं पर लगातार बढ़ रहे दुराचार की घटनाओं को रोका जाए।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक वर्गों पर हो रहे अत्याचार को तत्काल रोका जाए।
यह की वर्तमान समय में मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि की जा रही है जिससे किसान एवं आम विद्युत उपभोक्ता पर भारी आर्थिक बोझ बढ़ गया है. अतः बिजली की बढ़ी हुई दर को शीघ्र वापस लिया जाए।
यह की किसान की फसल अभी खेत में पड़ी है जिस कारण किसानों के पास आय नहीं हो पा रही है साथ ही किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं व बिजली के बिलों का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं ऐसी स्थिति में विद्युत विभाग मनमानी तौर पर गांव के बिजली के ट्रांसफार्मर से विद्युत लाइन काट दी जा रही है तथा गांव में अंधेरा छाया है अतः है इस पर शीघ्र रोग लगाई जाए वह ट्रांसफार्मर से काटी गई बिजली को पुनः चालू किया जाए.
मध्य प्रदेश एवं केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा कृषि उपकरणों एवं बीजों पर भारी भरकम जीएसटी लगाई गई है जिससे किसानों के ऊपर भारी आर्थिक बोझ पड़ रहा है l अतः जीएसटी से मुक्त कराया जाए.
वर्तमान समय में भाजपा सरकार ठेके पर फसलों की गिरदावरी का कार्य करा रही है जिससे व्यापक रूप से अनियमितता हो रही है गिरदावरी व फसलों का लाभ की स्पष्ट जानकारी ऑनलाइन खसरे में नहीं दिख रही है। अतः उक्त कार्यों में सुधार कराया जाए.
यह की विद्युत विभाग द्वारा कृषि पंपों के कनेक्शन देने की सीमा कम से कम 2 एचपी रखी गई है किसानों द्वारा 1 एचपी कनेक्शन लेने के आवेदन पर 2 एचपी का कनेक्शन दिया जाता है l अतः इसमें संशोधन कर सिंचाई पंपों की कनेक्शन की सीमा कम से कम 1 एचपी कराया जाए.
यह की वर्तमान समय में किसानों के ट्रैक्टरों का रजिस्ट्रेशन परिवहन कार्यायलयों से 15 वर्षों के लिए किया जा रहे हैं जिसमें संशोधन कराकर रजिस्ट्रेशन की अवधि अधिकतम 30 वर्षों के लिए कराई जाए.
यह की नगरीय सिंगरौली तहसील कार्यालय में किसानों के नामांतरण बटवारा नक्शा तरमीन सीमांकन खसरा सुधार के प्रकरण वर्षों से लंबित हैं जिनका निराकरण सक्षम पदाधिकारी द्वारा नहीं किया जा रहे हैं तथा व्यापक रूप से भ्रष्टाचार व्याप्त है जिन प्रकरणों में पैसा नहीं मिलता उन्हें लंबित रखते हैं या तो कोई कारण लगाकर निरस्त कर देते हैं l इस पर शीघ्र रोक लगाई जाए.
यह की रिलायंस शासन पावर लिमिटेड के द्वारा बनवाए गए एस डाइक बांध के पानी एवं राखड़ का रिसाव हो रहा है जिसमें ग्राम हर्रहावा, सिद्धि पूर्व, झांसी टोला की किसानों की भूमिया व फसल बर्बाद हो रही हैं व भूमिया बंजर होती जा रही हैं. अतः उक्त समस्या का शीघ्र निराकरण कराया जाए।
यह की सिंगरौली क्षेत्र की अधिकांश लड़के जर्जर हो चुकी हैं तथा खस्ता हाल में पड़ी हुई है जिसे शीघ्र सुधार करायाजाए l नगर निगम क्षेत्र की बैढ़न शहर की मुख्य सड़क में गड्ढे हो चुके हैं तथा सड़क जर्जर हालत में है l अतः इसका भी शीघ्र सुधार कराया जाए।
यह की सिंगरौली के समस्त क्षेत्र में आवारा पशुओं का आलम पसरा हुआ है इस पर शासन का कोई अंकुश नहीं है जिस कारण किसान की फैसले बर्बाद हो रही हैं किसान बेहाल है यहां तक की सभी मुख्य सड़कों पर आवारा पशुओं के चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं इसके बावजूद भी प्रशासन मुक दर्शक बना हुआ है इस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है. अतः इस पर ठोस कार्यवाही करते हुए अवारा पशुओं के लिए उचित व्यवस्था बनाई जाए।
यह की सिंगरौली जिले में कई बार विस्थापन हो चुका है जिससे यहां का विस्थापित परिवार विस्थापन का मार्ग झेल रहा है लेकिन उसे उचित विस्थापन की सुविधा नहीं मिल पा रही हैं l अतः विस्थापितों को उनके विस्थापन का उचित लाभ दिलाया जाए।
यह की सिंगरौली जिले में विस्थापित स्थानीय युवा बेरोजगारी चरम पर है युवाओं को स्थानीय कंपनियों में रोजगार नहीं मिल पा रहा है जिसका कई बार ज्ञापन भी दिया जा चुका है कि इनको स्थानिक कंपनियों में 70% आरक्षण देते हुए रोजगार उपलब्ध कराया जाए लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है l अतः इसे शीघ्र लागू कर स्थानीय विस्थापित युवा बेरोजगारों को स्थानीय कंपनियों में रोजगार दिलाया जाए।
सिंगरौली मे आज प्रदूषण की विकट समस्या बढ़ती जा रही है प्रदूषण के चलते सिंगरौली वासी कई बीमारियों का शिकार होते जा रहा है लेकिन प्रदूषण रोकथाम हेतु कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है उल्टा प्रदूषण के नाम पर पुलिस प्रशासन जब चेकिंग सड़कों पर लगती है तो जो आम जनता टू व्हीलर बाइक से चलते हैं उनका प्रदूषण चेक कर उन पर फाइन लगाकर झूठा ढोंग दिखाने का कार्य करती है बजाय की औद्योगिक क्षेत्र से निकलने वाले चिमनियों के धुएं माइंस से निकलने वाले डस्ट सार्वजनिक सड़को पर चलने वाले माल वाहक भारी गाड़ियों कोल परिवहन के चलते प्रदूषण आदि पर कोई कार्रवाई या रोकथाम करने पर ठोस कदम नहीं उठाया जाता l अतः प्रदूषण रोकथाम पर कार्यवाही कराए जाने की कृपा करें।
नगर पालिका निगम सिंगरौली के वार्डों मे जल नल योजना के तहत जो कार्य पानी सप्लाई के लिए किया जा रहा है उसमें आज भी कई वार्डों में पाइपलाइन तक नहीं बिछी हुई हैं एवं जिन वार्डों में पाइप लाइन बिछी हैं वहां आज भी पानी की सप्लाई नहीं है. अतः जिन वार्डों में पाइपलाइन नहीं बिछी है उसमें पाइपलाइन बिछाया जाए एवं जिन वार्डों में पाइपलाइन बिछी है पानी की सप्लाई नहीं है उनमें सप्लाई कराया जाए।
नगर निगम के वार्डों की सड़कों की हालत जर्जर हो चुकी हैं नालियां टूटी हुई हैं बरसात के समय में नालियां बज-बजा रही हैं ड्रेन टूटे हुए हैं जिसके चलते आवागमन में काफी दिक्कतें होती हैं वार्ड वासी से परेशान हैं l अतः इसे यथाशीघ्र मरम्मत करवाया जाए। उक्त बिंदुवार ज्ञापन प्रेषित कर जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर एवं ग्रामीण द्वारा यथाशीघ्र पूर्ण कराए जाने की मांग की गई। साथ ही ग्रामीण की 28 स्थानीय जनसमस्याओं वाला ज्ञापन भी सौप गया।
उक्त अवसर पर हजारों किसान युवा बेरोजगार विस्थपीतो के जनसैलाब के साथ मुख्य रूप से निम्न की रही उपस्थिति पूर्व मंत्री बंशमणि प्रसाद वर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष राम अशोक शर्मा जिलापंचायत अध्यक्षा सोनम सिंह पूर्व विधायक सरस्वती सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु शर्मा पूर्व महापौर रेनू शाह पूर्व प्रदेश सचिव सोमदेव सिंह ब्रम्ह जिला पंचायत सदस्य अशोक सिंह पैगाम पूर्व प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी पूर्व सचिव राज कुमार दीपांकर संगठन प्रभारी ग्रामीण बालमुकुंद सिंह परिहार प्रदेश उपाध्यक्ष राम शिरोमणि शाहवाल सेवादल मुख्य संगठक शहर विद्यासागर बैंस मुख्य संगठक सेवादल ग्रामीण रूपेश चंद पांडे मनोज दुबे जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस रविंद्र द्विवेदी उपाध्यक्ष रामकृपाल शाह उपाध्यक्ष देवपति सिंह बैंस ब्लाक अध्यक्ष शासन रविकांत सोनी ब्लाक अध्यक्ष वैढन कृष्णा प्रसाद शाह ब्लाक अध्यक्ष नवानगर चंद्रिका प्रसाद पांडेय ब्लाक अध्यक्ष हीरवाह संकठा सिंह ब्लाक अध्यक्ष रामदयाल शाह ब्लाक अध्यक्ष खुटार ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू जिलाध्यक्ष वन प्रकोष्ठ बंतो कौर नेताप्रतिपक्ष पार्षद संगीता सिंह मकसूद रजा जिलाध्यक्ष अल्पसंख्य प्रकिष्ठ मोनिश खान एन एस यू आई अध्यक्ष पंकज पांडे प्रदेश प्रवक्ता यूथ कांग्रेस के पी सिंह रमेश कुशवाहा रामनिवास तिवारी आईटीआई सेल तुला प्रसाद कुशवाहा सुदामा प्रसाद कुशवाहा रामलल्लु कुशवाहा रमेश राय प्रेमसागर मिश्रा पार्षद अनिल बैंस पार्षद अजय सिंह इंटक नंदकिशोर सिंह रविंद्र शाह रवि यादव कृष्णा सिंह परिहार पूर्व जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस संध्या सिंह सुषमा वर्मा अनिल वर्मा केशचंस यादव याकूब अंसारी ब्लाक संगठन मंत्री बबुआ सिंह अजय सिंह शिव प्रसाद शर्मा अनिल सिंह ललित सिंह कृष्णा शर्मा विजय वर्मा रामसकल शर्मा प्रवीण सिंह नंदलाल साकेत हरिकमल बैंस श्रवण बैंस आशुतोष सिंह महामंत्री नित्यानाद बैंस प्रेमसागर शर्मा उग्रसेन शर्मा बृजेंद्र शर्मा रामानुग्रह बैंस शंकरदयाल बैंस विजय दुबे आत्माराम जायसवाल सुभाष प्रजापति सायुब बेग शिवसागर विश्वकर्मा आशुतोष सिंह सेक्टर अध्यक्ष रामाश्रय शाह प्रह्लाद शाह विद्यापति शाह बंशबहादुर वर्मा अजय सिंह डब्बू गौरव चौरसिया मनोज सिंह पिंटू धर्मराज पनिका पप्पू सिंह वेंकट सिंह दिनेश कुशवाहा संतोष कुशवाहा अमित कुशवाहा मान प्रताप सिंह शैलेंद्र सिंह विष्णु दत्त पांडे रामपुकर शाह बीरबल शाह अखिलेश शाह कालिका प्रसाद राममिलन बैंस सूरज सिंह सलमान खान दरोगा सत्यनारायण बैंस अनंतलाल शाह इत्यादि।