Singrauli News : गांजा की तस्करी करने वाले 2 आरोपी हुए गिरफ्तार - SNEWS MP

Singrauli News : गांजा की तस्करी करने वाले 2 आरोपी हुए गिरफ्तार

thegyan392@gmail.com
2 Min Read

Singrauli News : पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित करने पर न.पु.अ. विंध्यनगर पी.एस. परस्ते के नेतृत्व मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अशोक सिंह परिहार व पुलिस टीम को गांजा की तस्करी करने वाले दो आरोपियों के एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करने में सफलता मिली है।

विगत 18 मार्च को कोतवाली बैढन पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक नीले रंग की पल्सर मोटरसायकल में गांजा लेकर बिक्रय हेतु हीरावती हास्पिटल के पीछे गनियारी में आने वाले हैं। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर निर्देशानुसार तत्काल पुलिस टीम रवाना कर मुखबिर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही की गई तथा आरोपी सनी गुप्ता पिता रामू गुप्ता उम्र 21 वर्ष निवासी उमापुर थाना औराई जिला भदौही (उ.प्र.) हाल गनियारी थाना बैढ़न एवं मिथलेश शाह पिता सजनलाल शाह उम्र 22 वर्ष निवासी बलियरी के कब्जे से 1 किलो 768 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 35000 रूपए का एवं बजाज पल्सर मोटरसायकल क्र. यूपी 64जेड 0161 को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध 8/20बी एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। उक्त दोनों आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड एवं गांजा की खरीदी बिक्री में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की पतासाजी की जा रही है।

इनकी रही भूमिका

उक्त कार्यवाही में उनि नृपेन्द्र सिंह, सउनि पप्पू सिंह, सउनि अरविंद द्विवेदी, प्रआर जीतेन्द्र सेंगर, प्रआर दयाशंकर शर्मा, प्रआर राजन बागरी, आर. अभिमन्यु उपाध्याय, संजू धुर्वे, अखिलेश माझी की सराहनीय भूमिका रही।

Singrauli News : प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना राउंड-2 से मिलेगा देश की नामी कम्पनियों में कार्य करने का अवसर, 31 मार्च तक इच्छुक अभ्यार्थी कर सकते है आवेदन

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!