Singrauli News : भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली ने केंद्रीय बजट 2025-26 संदर्भित एक प्रबुद्धजन सम्मेलन का किया आयोजन 

Vikash Kumar Yadav
5 Min Read

Singrauli News :  केंद्र सरकार के बजट 2025-26 के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली कार्यालय में एक प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्देश्य समाज के प्रबुद्ध वर्ग के बीच बजट की व्यापकता एवं बजट पर विस्तृत रूप से चर्चा करना था ताकि प्रबुद्ध वर्ग के माध्यम से बजट में समाहित जनहित बिंदुओं का समाज में प्रचार प्रसार हो सके। संगठन की ओर से पूर्व सांसद एवं सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक को मुख्य वक्ता के रूप में भेजा था तथा सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुंदरलाल शाह ने की। इस सम्मेलन में समाज के प्रबुद्ध वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न वर्गों के लोग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे जिसमें वकील, चिकित्सक, व्यापारी, समाजसेवी, चार्टर एकाउंटेंट तथा सेवा निवृत्त अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए।

जिला मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने बताया कि सम्मेलन में स्वागत उद्बोधन जिलाध्यक्ष सुंदरलाल शाह ने दिया जिसमें उन्होंने पधारे हुए समस्त अतिथियों तथा प्रबुद्धजनों का अभिनंदन किया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार के सर्व हितैषी बजट के बारीक बिंदुओं पर सभी प्रबुद्ध जन अपनी राय रखें तथा समाज के हर तबके को आपके माध्यम से इस बजट की विशेषता पता चले इस हेतु ये सम्मेलन आयोजित है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि किस प्रकार विभिन्न वर्गों को ये बजट लाभान्वित करता है उसका वृहद आकलन आप सभी विभिन्न वर्गों से पधारे बुद्धिजीवी ही कर सकते हैं इसलिए आप के विचारों से हम‌ सभी अवगत होना चाहते हैं।

मुख्य अतिथि के रूप में पधारी पूर्व सांसद एवं सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक ने कहा कि इस अनूठे बजट में गरीब, युवा, महिला, मध्यमवर्ग किसी की भी अनदेखी नहीं की गई है सब का बराबर ध्यान हमारे प्रधानमंत्री एवं वित्तमंत्री जी ने रखा है। मुख्य अतिथि ने कहा कि लगभग 60 लाख करोड़ के इस विशाल बजट में देश की प्रगति का प्रतिबंध दिखाई देता है, भारत अब दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। हमारी वित्त मंत्री जी ने 12 लाख तक की आय को सीधे आयकर से मुक्त करके मध्यमवर्ग को सीधे तौर पर बहुत बड़ी राहत दी है। कैंसर की दवाइयों को सस्ता किया‌ गया है, आयुष्मान योजना में दर्जनों नई बीमारियों को कवर किया‌ गया है तथा कई जनहितैषी योजनाओं में सब्सिडी बढ़ाई गई है ताकि सीधे आकांक्षी व्यक्तियों के हितों को‌ साधा जा सके।

समाज के उपस्थित प्रबुद्ध वर्ग के प्रतिनिधियों ने विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित बजट के प्रावधानों को विस्तार से बताया। उपस्थित कई चार्टर्ड एकाउंटेंट ने नवीन कराधान अधिनियम के बारे में जानकारी दी तथा व्यापारिक गतिविधियों की जानकारी रखने वाले विद्वानों ने जी एस टी तथा आयात निर्यात संबंधी बारीकियों पर अपने विचार प्रस्तुत किये। औद्योगिक क्षेत्र की जानकारी रखने वाले प्रतिनिधियों ने लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों के लिये बजट में मिली सुविधाओं तथा अनुदान की जानकारी साझा की। समस्त प्रबुद्ध जनों ने बजट की विशेषताओं को साझा किया तथा बजट को संतुलित एवं सर्वस्पर्शी बताया।

इस संगोष्ठी में मंचीय संचालन विधि प्रकोष्ठ के संयोजक एडवोकेट प्रदीप शाह ने किया तथा आभार व्यक्त जिला महामंत्री लालपति साकेत ने किया। उपस्थित लोगों में विधायक सिंगरौली राम निवास शाह,सीड़ा अध्यक्ष दिलीप शाह, पूर्व जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता शिवम् शुक्ला, जनपद अध्यक्ष देवसर प्रणव पाठक, जिला उपाध्यक्ष सरोज सिंह, आशा अरूण यादव, अरविंद दुबे, जिला महामंत्री राजकुमार दुबे, जिला मंत्री कलावती यादव, विनोद चौबे, ध्रुव सिंह , अरविंद तिवारी, पूनम‌ गुप्ता, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सीमा जायसवाल, महामंत्री ऋचा सिंह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, वरिष्ठ नेता नरेश शाह, समस्त मंडल अध्यक्ष, सीए मनोरमा शाहवाल, एडवोकेट रमाकर सिंह, अरूण द्विवेदी, बृजेश शाहवाल मुख्य रूप से सम्मिलित रहे।

Singrauli News : बीते वर्ष बैढ़न से नाबालिग अपहृता को दमोह एवं 19 वर्षीय गुमशुदा को पुलिस ने सूरत से किया दस्तयाब

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!