Singrauli News : शुक्रवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में कोल इंडिया अंतर कंपनी लॉन टेनिस प्रतियोगिता 2024-25 का भव्य शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता 7 फरवरी से 11 फरवरी, 2025 तक खेल परिसर, सीईटीआई सिंगरौली में आयोजित की जा रही है। कोल इंडिया अंतर कंपनी लॉन टेनिस प्रतियोगिता 2024-25 में कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियां एमसीएल, एनसीएल, एसईसीएल, डबल्यूसीएल, बीसीसीएल, सीएमपीडीआईएल सहित सिंगरेनी स्थित एससीसीएल की टीम प्रतिभाग कर रही हैं।
शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान एनसीएल सीएमडी, श्री बी. साईराम बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार, श्रमिक संघ के जेसीसी सदस्य सीएमएस से श्री अजय कुमार, बीएमएस से श्री श्यामधर दुबे, एचएमएस से श्री अशोक पांडे एवं महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री प्रमोद कुमार सिन्हा, एनसीएल स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड मेम्बर्स, मुख्यालय से विभागाध्यक्षगण, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इस दौरान अपने उद्बोधन में श्री बी. साईराम ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें सच्ची खेल भावना एवं पूर्ण मनोयोग से खेलों में भाग लेने का संदेश दिया।
कोल इण्डिया अंतर कंपनी लॉन टेनिस प्रतियोगिता 2024-25 टीम चैंपियनशिप, ओपेन सिंगल्स, ओपेन डबल्स एवं वरिष्ठ वर्ग ओपेन सिंगल्स, ओपेन डबल्स श्रेणियों में खेली जा रही है जिसका समापन मंगलवार को किया जाएगा।
गौरतलब है कि कोल इंडिया व इसकी सभी अनुषंगी कंपनियों द्वारा कर्मियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु वर्ष भर अनेक खेल प्रतियोगिताओं जैसे क्रिकेट, लॉन टेनिस, बैडमिंटन, फुटबॉल, कैरम, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स इत्यादि का आयोजन किया जाता है।
Singrauli News : दो मोटरसाइकिल सीधी भिड़ंत में तीन युवक घायल