Singrauli News : गांजे के लहलहाते पेड़ों के साथ आरोपी गिरफ्तार, मोरवा पुलिस ने की कार्रवाई - SNEWS MP

Singrauli News : गांजे के लहलहाते पेड़ों के साथ आरोपी गिरफ्तार, मोरवा पुलिस ने की कार्रवाई

thegyan392@gmail.com
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News :  सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत बुधवार को मोरवा पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम ख़िरवा से एक व्यक्ति को गाँजे की खेती करते पड़ा है। पुलिस को उसके खेत से करीब 5-5 फीट के तीन लहलहाते गांजे के पेड़ बरामद हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोरवा पुलिस को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति ख़िरवा क्षेत्र में अपने घर के समीप बने सब्जी के खेत में गांजे के पेड़ों को लगा रखा है। जिसके बाद अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा व एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे के मार्गदर्शन में मोरवा निरीक्षक यू पी सिंह ने टीम भेजकर मामले की तस्दीक की। जहां ख़िरवा के केवल पहाड़ी अंतर्गत कुआरी टोला में रोशन लाल विश्वकर्मा पिता बिरंचि लाल विश्वकर्मा उम्र 56 वर्ष के द्वारा घर के समीप उसके सब्जी के खेत में पुलिस को गांजे के लहलहाते तीन पेड़ मिले। पुलिस के अनुसार तीनों पेड़ों का वजन 550 ग्राम था, जिसकी कीमत करीब 5500 रुपये आकि गई है। पेड़ों को जप्त करते हुए अपराध क्रमांक 74/25 एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 (ए) के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक संजीत सिंह, संतोष सिंह, आरक्षक कमलेश तिवारी, दशरथ, मंगलेश्वर एवं सर्वेश समेत सैनिक रामसिया विष्वकर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

जुन्नारदेव में शराब की दुकान में रेट लिस्ट नहीं, उपभोक्ताओं में बढ़ी असमंजस की स्थिति

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!