Singrauli News : वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर नगर निगम सिंगरौली महिला क्लब के द्वारा एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर सभी महिलाएं पारम्परिक मराठी परिधान में सजी एवं पीले रंग के वस्त्र धारण कर बसन्ती उत्साह का संचार किया।
डा. सुमन शर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुई जिसमें उनके साथ क्लब की सभी सदस्यों श्रीमती मीना वैश्य, श्रीमती सुमन पांडेय, श्रीमती ईला साहू, श्रीमती दुर्गा सिंह, श्रीमती अंजू गोस्वामी आदि ने भक्ति भाव से मंत्रोच्चार किया। इसके बाद विभिन्न खेलों व सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमे सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ माहौल और भी आनन्दमय हो गया।
समारोह के सामाजिक पहलू को ध्यान में रखते हुए क्लब की सदस्यों ने जरूरतमंद विद्यार्थियों को नोटबुक एवं पेन वितरित किये, जिससे कि वे शिक्षा की ओर प्रेरित हो सकें।
महिला क्लब की अध्यक्ष संयोजक डा. सुमन शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन ना सिर्फ महिलाओं को एकजुट करते हैं बल्कि समाजसेवा के प्रति जागरुकता भी बढ़ाते हैं।
श्रीमती ईला साहू ने इस कार्यक्रम का संयोजन हर्षोल्लास के साथ किया एवं भविष्य में ऐसे आयोजन होते रहें यह आशा व्यक्त की।
चौरागढ़ महादेव मंदिर: पचमढ़ी, मध्य प्रदेश का ऐतिहासिक शिव तीर्थ