Singrauli News : मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर द्वारा नगर पालिक निगम सिंगरौली वार्ड क्रमांक 45 के कांग्रेस पार्षद रामगोपाल पाल जी को कांग्रेस की रीती – नीति के विरूद्ध आम आदमी पार्टी के एम आई सी (मेयर इन काउंसिल) में शामिल होने पर दिया गया शो काज (कारण बताओ) नोटिस l
शहर अध्यक्ष आदरणीय अरविंद सिंह चंदेल जी द्वारा जानकारी दी गई की हम सिंगरौली नगर सरकार में विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं वर्तमान में आम आदमी पार्टी की नगर में सरकार है जिसकी महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल हैं इस दौरान कांग्रेस का कोई भी पार्षद आम आदमी पार्टी के मेयर इन काउंसिल में शामिल होता है तो वह पार्टी के नीति एवं अनुशासन के खिलाफ है इसके पहले भी कांग्रेस के दो पार्षद शशि पुष्पराज सिंह एवं शत्रुघ्न लाल शाह जी के आम आदमी पार्टी के एम आई सी में शामिल होने पर पार्टी द्वारा 6 साल के लिए निष्कासित किया जा चुका है क्योंकि नियम सभी के लिए समान है इसी तहत प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार वार्ड क्रमांक 45 के पार्षद रामगोपाल पाल जी के आम आदमी पार्टी के एम आई सी में शामिल होने पर (जो की पार्टी विचारधारा के अनुशासन हीनता की श्रेणी में आता है) शो काज नोटिस जारी किया गया है.
Singrauli News : अज्ञात कारणों से 65 वर्षीय बुजुर्ग ने फांसी के फंदे पर झूल कर जीवन लीला किया समाप्त