Singrauli News : शासन पुलिस ने बुद्धा टेंपल पहुंचकर लोगों को साइबर अपराध के विषय में किया जागरूक

Vikash Kumar Yadav
2 Min Read

Singrauli News : मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के निर्देश पर मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा समाज में साइबर अपराध एवं हिंसा की रोकथाम और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बीते 1 फरवरी से 11 फरवरी तक साइबर सुरक्षा जन जागरूकता अभियान सेल्फ क्लिक चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के निगरानी व कोतवाली प्रभारी के दिशा निर्देश पर शासन चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा ने चौकी क्षेत्र के पर्यटन स्थल माने जाने वाले बुद्धा टेंपल में पहुंचकर पर्यटकों को साइबर सुरक्षा के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर उन्हें जागरूक किया, वही प्रदर्शनी लगाकर लोगों को सुरक्षा उपायों के संबंध में बैनर पोस्टर प्रदर्शित कर जानकारी दी।

इस दौरान उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में साइबर अपराधियों से सतर्क रहना बेहद जरूरी है। विशेष रूप से अंजान नंबरों से आने वाली वीडियो कॉल्स को रिसीव न करें और वन टाइम पासवर्ड किसी से भी साझा न करें। उन्होंने बताया कि आज की दुनिया पूरी तरह से इंटरनेट पर निर्भर है, ऐसे में टेक्नोलॉजी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना और सतर्क भी रहना बेहद आवश्यक है। साथ ही साइबर क्राइम के एक सबसे नए तरीके डिजिटल अरेस्ट के विषय में तफ्तीश से समझाते हुए उन्होंने पर्यटकों से कहा कि भारत की कोई भी जांच एजेंसी किसी को डिजिटल अरेस्ट नहीं करती है, यह लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर आपकी जानकारी एकत्रित करते हैं, और फिर उसके बाद आपको ठगने के लिए कॉल के माध्यम से आपको धमकाकर पैसे ऐंठते हैं। इसलिए ठगी करने वालों से पूरी तरह सावधान रहें। पुलिस को सुनने के लिए इस दौरान वहां करीब 200 से 250 पर्यटक मौजूद थे।

सिंगरौली न्यूज: दो हजार मुआवजा धारियों पर वसूली का संकट

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!