Singrauli News : कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान तीन दृष्टि बाधित दिव्यांग महावीर सिंह, अमोघ सिंह एवं रूचि सिंह निवास ग्राम जीर तहसील माड़ा अपनी माता इंन्द्रवती सिंह के साथ जन सुनवाई कर रहे कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के पास पहुच अपना आवेदन दिए कि हम तीनो भाई बहन देख नही सकते है। कही भी आने जाने के लिए अपनी मॉ को साथ लेकर आत जाते है।
कलेक्टर ने दिव्यागजनों को विधिवत अपने पास बैठा कर रेड क्रॉस सोसायटी से सुगम्य केन मंगवाया जाकर संबंधित दिव्यांगों को देवसर विधान सभा के विधायक श्री राजेंद्र मेश्राम एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री साथ संयुक्त रूप से सुगम्य केन उपलंब्ध कराया गया। साथ ही ठंड को देखते हुये कलेक्टर के द्वारा जन सुनवाई में तीनो दिव्यांगों एक एक नग कम्बल भी उपलंब्ध कराया गया। ज्ञात हो कि सुगम्य कैन एक स्मार्ट कैन छड़ी है जिसे आईआईटी दिल्ली द्वारा निर्मित किया गया है इस केन के माध्यम से दिव्यांगजन को सामने स्थित तीन फीट दूरी तक आने वाले प्रतिरोधों के बारे में वाइब्रेशन के माध्यम से कैन द्वारा सचेत कर दिया जाता है। सुगम्य केन तथा कम्बल मिलने पर तीनो दिव्यांगो ने विधायक, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के प्रति आभार व्यक्त करे हुये खुशी खुशी अपने घर की ओर रवाना हुये।
Singrauli News : एचआईवी एड्स जागरूकता कार्यशाला का सिंगरौली में हुआ आयोजन