Singrauli News : नौगढ़ के मधुवन बाग स्टेडियम में स्व. रामलला बैस स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के 25 वें सत्र का चौथे दिन का खेल संपन्न हुआ जिसका पहला मुकाबला बिलौंजी इलेवन और सद्भावना क्लब दूधीचूआ के बीच खेला गया जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए बिलौंजी ने निर्धारित 10 ओवर में 106 रन बनाए जिसके जवाब में सद्भावना क्लब दूधीचूआ ने 9 वे ओवर में मैच जीत लिया जिसके मैन ऑफ़ द मैच आयुष चंद्रवंशी रहे।
दूसरा मुकाबला एससीसी सिंगरौली और शूटर इलेवन खरकटा के बीच खेला गया जिसमे एससीसी सिंगरौली ने 10 ओवर में विशाल स्कोर 208 रन बनाए जिसमें जवाब में खरकटा टीम मात्र 83 रन ही बना सकी इस मैच को एससीसी सिंगरौली टीम ने 125 रनों से जीता। इस मैच के मैन ऑफ द मैच शुभ पाण्डेय रहे जिन्होंने टूर्नामेंट का पहला शतक लगाए 104 रन बनाए।
दोनों मैच के विजेताओं के बीच तीसरा मुकाबला खेला गया जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए एससीसी सिंगरौली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 167 रन बनाए जिसके जवाब में सद्भावना क्लब दूधीचूआ की टीम मात्र 99 रन ही बना सकी और इस मैच को एससीसी सिंगरौली ने 68 रनों से मैच को जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया इस मैच के मैन ऑफ द मैच संजय खान रहे।
एनपीएल आयोजन के तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम सिंगरौली स्वच्छता विभाग से आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला , वार्ड पार्षद रामगोपाल पाल , हरेंद्र सिंह दुधिचुआ, नागेंद्र सिंह ,शिव शंकर पाल नौगढ़ ,भाजपा नेता मान प्रसाद पाल,संजय सोनी इत्यादि उपस्थित रहे।
आयोजन कमेटी के कमेंटेटर आनंद बैस जी,संजय खैरवार जी,दिलमोहन कहार एवं अजय सोनी जी,राजेंद्र साकेत जी ने सहयोग किया, लाइव स्ट्रीमिंग में आकाश विश्वकर्मा, संजय वैश्य ने किया ,वही स्कोरर की भूमिका अनिल साकेत और निर्णायक की भूमिका में बिपिन मिश्रा, संजय बैस,शंकरदयाल बैस , राजेंद्र बैस सहित प्रमुख आयोजनकर्ता संजय बैस,आशीष शुक्ला,विपिन मिश्रा, इतजोगी बैस,अखिलेश सिंह बैस,शंकर बैस,रामसागर बैस,राहुल साकेत,राजेंद्र बैस,आकाश विश्वकर्मा,प्रीतम बैस,नीरज शर्मा,राजेश बैंस,लवकुश नापित,अजीत नापित सहित एनसीसी कमेटी के सभी सदस्य एवं ग्रामवासियों की सक्रिय भागीदारी रही।
MP News : इलेक्ट्रिक स्कूटी में धमाके से घर में लगी आग, 11 वर्षीय लड़की की मौत