Singrauli News : सिंगरौली में हैवान शिक्षक ने छात्र को दी तालिबानी सजा! कनपटी के उखाड़े सारे बाल

Vikash Kumar Yadav
3 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : जिला मुख्यालय से करीब 4 किलो मीटर दूरी पर स्थित केंद्रीय नवोदय विद्यालय में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। जहां एक शिक्षक ने छठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र को तालिबानी सजा दी है और हैवानियत की सारी हदें पार कर दी है। नवोदय विद्यालय के शिक्षक ने कक्षा छठवीं में पढ़ने वाले मासूम छात्र के कनपटी के नीचे के सारे बाल उखाड़ दिए हैं। इसके बाद डरासहमा छात्र तीन दिनों से स्कूल नहीं गया।

इतना ही नहीं मासूम छात्रा को 10 दिन पहले भी इसी सैयद काजी नामक हैवान शिक्षक ने शरीर के कई स्थानों पर पेन से वार कर घायल कर दिया था। इसके बाद उसके परिजनों ने नवोदय विद्यालय की प्रिंसिपल से शिकायत की। लेकिन प्रिंसिपल ने मामले को पूरी तरह दबा दिया और पुलिस में कंप्लेंन करने से मना कर दिया। कहां की अगर आप शिकायत करेंगे तो छात्र का भविष्य बर्बाद हो जाएगा।

डरे सहमें छात्र के परिजनों ने प्रिंसिपल के दबाव में आ गए। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि 7 दिन बाद यही हैवान शिक्षक उनके बच्चे को इस तरह बेरामी से कनपटी के बाल उखड़ेगा की रूह कांप जाएगी। मासूम छात्र के पिता विनोद औऱ माँ सिमा ने बताया कि मेरे मासूम बेटे को इतनी बेरहमी के साथ हैवान शिक्षक ने तालिबानी सजा दी है कि उसका रो-रो कर बुरा हाल है और अब स्कूल जाने से भी वह डर रहा है। इतना ही नहीं हैवान शिक्षक की हिम्मत देखिए कि उसे शिक्षक ने छात्र के घर जाकर उसके माता-पिता को धमकी दी है। कि अगर आप स्कूल बच्चों को पढ़ना चाहते हैं तो पुलिस में कंप्लेंट मत कीजिए। अगर आपने कंप्लेंट किया तो हमारी और हमारे नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल की पहुंच बहुत ऊपर तक है। अगर आप शिकायत करेंगे तो छात्र का भविष्य बर्बाद हो जाएगा। तीन दिनों से माता-पिता इसी दहशत में जी रहे हैं कि आखिर करें तो करें क्या।

शिक्षा व्यवस्था की रीड की हड्डी कहे जाने वाले नवोदय विद्यालय में इतनी क्रूरता और तालिबानी सजा दी जाएगी तो आखिर स्कूलों में आखिर कौन अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजेगा। जिला प्रशासन और जिले के कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला से बातचीत की तो उन्होंने जांच का श्वसन दिया है। लेकिन देखना होगा कि है शिक्षक पर क्या करवाई होती है। हैवानियत की घटना सुनने के बाद जिले के लोग काफी आक्रोशित है।

Singrauli News : 7 वर्ष से फरार आरोपी को जयंत पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!