Singrauli News : मनीष खत्री(भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन, श्री शिव कुमार बर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली एवं पी.एस.परस्ते सीएसपी विंध्यनगर के मार्गदर्श पर मिली कायमयाबी ।
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 13.11.2024 को फरियादिया रेनू शाह पत्नी दीपलाल शाह निवासी ग्रीनहट कालोनी विंध्यनगर की थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करी कि उसका लड़का आदित्य शाह उम्र 15 वर्ष का शाम करीबन 6 बजे पढ़ने के लिये बोलने पर नाराज होकर घर से बिना बताये कहीं चला गया था जो घर वापस नहीं लौटा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विंध्यनगर अर्चना द्विवेदी द्वारा तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर नाबलिक बालक की तलाश प्रारंभ की गई, जिसके परिणाम स्वरूप गुमबालक को शीघ्र दस्तयाब कर परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया गया है । बालक द्वारा बताया गया कि उसके माता-पिता द्वारा पढ़ाई करने के लिये डांटा गया था जिससे नाराज होकर घर से बिना बताये दिल्ली अपने मामा के लड़के पास चला गया था ।
सराहनीय भूमिका
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी थाना प्रभारी विन्ध्यनगर, सउनि. संतोष साकेत, सउनि. रमेश प्रजापति, आरक्षक राज कुमार शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
Singrauli News : 7 वर्ष से फरार आरोपी को जयंत पुलिस ने किया गिरफ्तार