Singrauli News : सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में श्रीमती राधा सिंह राज्य मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन के मुख्य अतिथि में विधायक सिंगरौली श्री राम निवास शाह, कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश के गरिमामय उपस्थिति में आयोजित हुआ।
राज्यमंत्री श्रीमती राधा सिंह ने उपस्थित लोगो को राष्ट्र की एकता अखण्डता और सुरंक्षा बनाये रखने के लिए एवं अपने देश की आंतरिक सुरंक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा की शपथ दिलाई वही राष्ट्रीय एकता अखण्डता सुरंक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया । का की शुरूआत स्टेडियम से होकर ट्राफिक तिराहा से होकर स्टेडियम में समाप्त हुई।
दौड़ में विधायक सिंगरौली राम निवास शाह, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार बर्मा, नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी सिंह, डीपीसी आर.एल शुक्ला, महाविद्यालय के प्रचार्य एम.यू सिद्दीकी नगर निगम के कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, उपायुक्त नगर निगम आरपी बैस सहित अधिकारी कर्मचारी सहित विद्यालयो के छात्रो ने दौड़ लगाई। वही जिले के सभी शासकीय कार्यालयो में भी राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई।