Singrauli News : राजीव गांधी स्कूल का 10वीं में 95 व 12वीं में 82 प्रतिशत के साथ छात्रों ने मारी बाजी

Singrauli News : परसौना-पढ़ायनिया में संचालित राजीव गांधी स्कूल जो सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल के संचालक सुनील सिंह, प्रिंसिपल मीना माधवी, वाइस प्रिंसिपल वीरेंद्र कुमार वह समस्त स्टाप ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जल भविष्य की कामना की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रिंसिपल मीना माधवी ने बताया कि 12वीं क्लास में सूरज कुमार वर्मा ने बाजी मारी, दूसरे स्थान पर प्रमोद कुमार वैश रहे। 10वीं कक्षा में माही दुबे प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही दूसरा स्थान सूरज चतुर्वेदी और तीसरा स्थान अनुराधा रजक का रहा। अपको बता दे यह स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में है और संचालक सुनील सिंह ने बताया कि कोई भी छात्र स्कूल के अतरिक्त कोई ट्यूशन नही कराते हैं। संचालक सुनील सिंह, प्रिंसिपल मीना माधवी, वाइस प्रिंसिपल वीरेंद्र कुमार विनता दुबे, राकेश, मुकेश, आदर्श सिंह , सनथ, सिवांशु अन्य इनके उज्वल भविष की कामना करते हैं।

डीपीएस निगाही के कक्षा 12वीं में गोविन्द नारायण झा एवं कक्षा 10वीं में प्राची ने किया टॉप

घोषित परीक्षा परिणाम में कक्षा 12वीं गोविन्द नारायण झा 95.4 अंक के साथ प्रथम स्थान, जबकि सिधांत तिवारी 94.8 अंक, रिफित नाज 92.6 अंक, प्रत्यूश आर्या 92.4 अंक, रितिका गोड़ 92.2 अंक, मुस्कान सिंह 90.8 प्रतिशत अंक सहित उत्तीर्ण किये हैं। कक्षा 10वीं में प्राची पाण्डेय 92.8 प्रतिशत के साथ विद्यालय में टॉप की हैं। जबकि दूसरे सथान पर सत्यम आनन्द 94.2 अंक, जैयाम कपिल जोशी 82.8, वनिक्षा सिंह 92.6 अंक एवं अदिति साह 91.8 प्रतिशत के साथ विद्यालय के टॉप 5 में जगह बनाई में कामयाब हुई हैं। प्राचार्य सुखवंत सिंह थापर के अनुसार कक्षा 10वीं में 79 छात्र उत्तीर्ण हुये हैं। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है।

ये ख़बरे भी पढ़े : 

मात्र 1500 रुपए में लॉन्च हुआ नया Jio 5G Smartphone, जानिए फीचर्स और बैटरी बैकअप के बारे में

Manchurian Rice Price in Singrauli: सिंगरौली जिले से करीबन 175 किलोमीटर की दूरी पर मिलता है सबसे सस्ता और स्वादिष्ट मंचूरियन राइस

Gold Rate 2024 : लो जी! शाम ढलते ही औंधे मुंह गिरा सोना और चांदी का भाव, 4 महीने बाद हुआ इतना भयंकर गिरावट

Leave a Comment