लापता की तलाश! मां को डाटने पर 10 वर्ष की बच्ची बिना बताए नाराज होकर कहीं चली गई. लापता बच्ची की मां ने बताया कि मेरी बच्ची अनमोल हलवाई प्रतिदिन मेरे साथ काम पर आती जाती थी जो दिनाक 14.11.2024 को सुबह में डाट दी थी कि न तो तुम स्कूल जाती हो न ट्यूसन जाती हो इसी बात से नाराज होकर मेरी बच्ची अनमोल हलवाई पिता राजेश हलवाई उम्र- 10 वर्ष सा ताली की स्टेडिम के पास से 09.00 बजे दिन बिना बताये कही चली गई है.
बता दे की बच्ची का हुलिया रंग सावला, कद 3 फीट एकहरा बदन, बदन में सफेद रंग का कुर्ता उपर से काले रंग का ईनर नीचे काले रंग की लेगी पहनी है। वही बच्ची कक्षा 4 में काईट राईट पब्लिक स्कूल बैढ़न में पढ़ती है। जिस किसी भी भाई बंधु को 10 साल की ये बच्ची दिखे तो मोबाइल नंबर 626552425 पर कॉल करके जरूर बताएं।
BSNL ने भारत में लॉन्च किया Satellite-to-Device सर्विस! अब बिना SIM के कर सकते हैं कॉलिंग