Raid in Bhopal: आयकर विभाग और पुलिस ने मध्य प्रदेश (MP NEWS) के भोपाल (Bhopal) में एक लावारिस एसयूवी से 40 करोड़ रुपये मूल्य के 55 किलोग्राम सोने के बिस्किट और 15 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है. जानें गाड़ी में और क्या-क्या चीजें थीं.
आयकर विभाग और पुलिस ने मध्य प्रदेश (MP NEWS) के भोपाल (Bhopal) में एक लावारिस एसयूवी से 40 करोड़ रुपये मूल्य के 55 किलोग्राम सोने के बिस्किट और 15 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है. जिस वाहन से यह चीजें बरामद हुई हैं, उसमें इसके अलावा और भी सामान रखे हुए थे. परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के पार्टनर चेतन गौर की गाड़ी में यह सोना और कैश मिला है. आईटी विभाग ने अब इससे जुड़ी तस्वीरें जारी की है.
गाड़ी में परिवहन आरक्षक की कैप मिली है. अधिकारियों के अनासर, परिवहन विभाग के आरक्षक गाड़ी में मौजूद थे जो गाड़ी छोड़ मौके से फरार हुए. इसके अलावा चेतन गौर की तस्वीरें भी सामने आई है जिसमें वह गाड़ी के सामने पोज देता नजर आ रहा है.
पीटीआई से बात करते हुए पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रियंका शुक्ला ने कहा, “किसी व्यक्ति ने रातीबड़ पुलिस थाने को सूचना दी कि कुशालपुरा रोड पर एक इनोवा क्रिस्टा काफी समय से लावारिस हालत में खड़ी है और वाहन के अंदर करीब सात से आठ बैग हैं, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची.” उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में शहर में कुछ विभागों द्वारा की जा रही कार्रवाई के बीच सोने और नकदी से भरे बैग छोड़ने का संदेह है.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि एसयूवी का पंजीकरण नंबर एमपी-07 सीरीज का है. आयकर महानिदेशक (जांच) सतीश के गोयल ने पीटीआई को बताया कि वन क्षेत्र में एक लावारिस कार खड़ी होने की सूचना मिलने पर आयकर अधिकारियों ने वाहन की तलाशी ली और उसमें से सोने के बिस्किट और नकदी बरामद की.
IT विभाग की कार्रवाई से हड़कंप
सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग गुरुवार से भोपाल में रियल एस्टेट क्षेत्र से जुड़े कुछ लोगों के खिलाफ छापेमारी कर रहा है और संदेह है कि ये कीमती सामान उन्हीं लोगों के हैं जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि छापेमारी में जब्त सोना और अन्य चीजें राजनेताओं और नौकरशाहों के बीच सांठगांठ का नतीजा हैं.
Jaipur LPG Tanker Blast : जयपुर में LPG टैंकर और ट्रक में टक्कर, टैंकर ब्लास्ट, 11 जिंदा जले